Tv
Next Story
NewsPoint

करणवीर मेहरा Exclusive: KKK14 में एंट्री से पहले ट्रेनिंग लेकर गया था, मेनिफेस्ट किया था- जीतकर ही आऊंगा

Send Push
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड टीवी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को अपना विनर मिल गया है। एक्टर करणवीर मेहरा ने यह सीजन जीता है। ट्रॉफी के साथ उन्‍हें 20 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक चमचमाती कार मिली है। यह शानदार खिताब अपने नाम करने के बाद करणवीर खुद को सांतवें आसमान पर बता रहे हैं। नवभारत टाइम्‍स से खास बातचीत में एक्‍टर ने शो में अपनी यात्रा पर खुलकर बात की। उन्‍होंने कहा कि शो में एंट्री से पहले ही उन्‍होंने ये मेनिफेस्‍ट किया था कि वह इसे जीतकर ही लौटेंगे।'मेरे डैड की मारुति', 'बदमाशियां' और 'ब्लड मनी' जैसी फिल्मों में काम चुके करणवीर ने टीवी पर 'रीमिक्स', 'बहनें' और 'पुकार' जैसे शोज से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। 'खतरों के ख‍िलाड़ी 14' को लेकर वह कहते हैं कि शो में सारे ही प्रतियोगी धुरंधर थे और उनके लिए यह एक शानदार अनुभव रहा है। कृष्‍णा श्रॉफ KKK14 की फर्स्‍ट रनरअप रही हैं। 'अपनी जीत मेनिफेस्ट करके गया था''खतरों के खिलाड़ी 14' की ट्रॉफी जीतकर 'आज मैं ऊपर आसमां नीचे' वाली फीलिंग महसूस कर रहे करणवीर कहते हैं, 'वैसे, सच कहूं तो मुझे खुद नहीं पता कि मैं कैसे जीत गया, क्योंकि इस सीजन में सभी कसम खाकर और सिर पर कफन बांधकर जीतने के लिए आए थे। सबको यह खूबसूरत सी ट्रॉफी चाहिए थी। सभी किसी न किसी चीज में मुझसे बेहतर थे और मैं कुछ चीजों में उनसे बेहतर था। हालांकि, मैं जाने से पहले बोलकर गया था कि मैं जीतूंगा। बाकी लोगों ने भी बोला होगा, पर मैं अपनी तरफ से यह जीत मेनिफेस्ट करके गया था।'
'बचपन से रहा हूं स्‍पोर्ट्स पर्सन'उन्‍होंने कहा, 'मैं बचपन से स्पोर्ट्स पर्सन रहा हूं, एनसीसी में रहा हूं, मैराथन रनर रह चुका हूं, हॉस्टल लाइफ की चुनौतियां देखी हैं तो वे सारे अनुभव भी काम आए। साथ ही जाने से पहले मैंने स्ट्रेंग्थ ट्रेनिंग, कोर ट्रेनिंग भी की थी, वह सब भी काम आई। हालांकि, दूसरे कंटेस्टेंट्स भी पूरी तैयारी से आए थे, इसलिए मेरा मानना है कि कहीं न कहीं इस जीत में किस्मत का भी हाथ है कि जब वे मेरे सामने आए तो बाजी मैंने जीती।' 'जिंदगी की मुश्किलें भी अब लड़कर जीतूंगा'इस शो से करणवीर ने क्या सीखा? यह पूछने पर वह बताते हैं, 'यह शो करते वक्त जिंदगी की मुश्किलों को लेकर मेरा नजरिया ही बदल गया। मेरे लिए हर स्टंट जिंदगी की तरह था। जैसे, जब आप सोचते हैं कि बस, अब यह मुझसे नहीं होगा और वो चीज आप झेल जाओ तो आप आगे निकल जाते हैं। मेरी जिंदगी भी ऐसे ही रही है कि जब भी मैं इतना निराश हुआ हूं कि नहीं यार, छोड़ो, अब नहीं हो पा रहा है, तब मैं वो चीजें झेल गया हूं तो आगे निकल गया हूं।' 'इसलिए, अब मैं अपनी जिंदगी ऐसे ही जीने वाला हूं कि दिक्कतें आएंगी और लेकिन उस दिक्कतों को पार करना ही विकल्प है। फिर, अब तो रोहित सर की आवाज गूंजेगी- कर जाएगा तू। मैं हर मुश्किल से ऐसे ही लड़कर जीतने वाला हूं।' 'इंसान के तौर पर 20 में 22 हैं रोहित सर'शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ बॉन्डिंग के सवाल पर करणवीर ने बताया, 'रोहित सर अपने काम में जहां परफेक्ट यानी 20 में 20 हैं, तो इंसान के तौर पर वह 20 में से 22 हैं। वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। शो में जाने से पहले तो मुझे लोगों ने डरा दिया था कि वह बहुत स्ट्रिक्ट हैं, तो शुरू में मैं थोड़ा कम बोलता था। बाद में मैं खुल गया और बहुत मजा आया। वह बहुत अच्छे, जमीनी और सुलझे हुए इंसान हैं। व्यवहार, बातचीत हर स्तर पर वह परफेक्ट हैं।' 'इसलिए अब तक बिग बॉस में नहीं गया हूं''खतरों के खिलाड़ी' के बाद कई एक्टर्स चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में भी दांव आजमाते हैं। क्या करणवीर इसका हिस्सा बनना चाहेंगे? इस सवाल पर उनका कहना है, 'वह मुझे ज्यादा बड़ा खतरा लगता है। वहां तो मेंटल, इमोशनल सारी ताकत लग जाती है। कोई मेकर्स को बोले कि मुझे फोन ले जाने दें तो मैं चला जाऊंगा। दरअसल, फोन पर मेरी सारी फैमिली जुड़ी हुई है ना, सब अलग-अलग रहते हैं, तो मैं हर बार इनसे कहता हूं कि फोन ले जाने दें तो ये कहते हैं कि फोन कैसे ले जाने देंगे, इसलिए मैं अब तक नहीं गया।' 'क्या पता जोश चढ़ जाए तो कर लूं बिग बॉस'हालांकि, उन्‍होंने आगे यह भी कहा, 'वो कहते हैं ना कि 'नेवर से नेवर अगेन' यानी किसी चीज को कभी भी 'नहीं करूंगा' नहीं कहना चाहिए, क्या पता कभी जोश चढ़ जाए मुझ पर और मैं 'बिग बॉस' में चला जाऊं।' अपने आने वाले प्रॉजेक्ट्स के बारे में करणवीर बताते हैं कि जल्द ही उनका एक गाना आने वाला है, जिसका टाइटल है- कहना गलत गलत। यह नुसरत फतेह अली साहब का गाना है, जिसे ज्योति नूरां ने गाया है, वह इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now