World
Next Story
NewsPoint

फिलिस्तीन मुद्दे की मुझे परवाह नहीं... सऊदी क्राउन प्रिंस की ब्लिंकन से बातचीत पर बड़ा दावा, क्या खड़ा होगा नया हंगामा?

Send Push
रियाद: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान फिलिस्तान के मुद्दे को अपनी प्राथमिकता में नहीं रखते हैं। मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से एक बातचीत में ये कहा था कि वह निजी तौर पर फिलिस्तीनी मुद्दे की बहुत परवाह नहीं करते हैं। अमेरिकी पत्रिका द अटलांटिक ने अपनी एक रिपोर्ट ये दावा किया है।अटलांटिक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी क्राउन प्रिंस एमबीएस ने ये बयान इस साल जनवरी में ब्लिंकन के सामने तब दिया था, जब अमेरिकी नेता सऊदी अरब के दौरे पर गए थे। ब्लिंकन और एमबीएस के बीच इस दौरान गाजा में इजरायल के हमले और फिलिस्तीन मुद्दे पर बात करते हुए हालात सामान्य करने की संभावना पर चर्चा की थी। 'मेरे देश की युवा आबादी फिलिस्तीन मुद्दे को नहीं जानती'ब्लिंकन के साथ अपनी बातचीत में सऊदी क्राउन प्रिंस ने कथित तौर पर कहा, 'मेरे देश की सत्तर प्रतिशत आबादी मुझसे छोटी है, यानी 40 साल से कम की है। इस आबादी में से ज्यादातर को फिलिस्तीनी मुद्दे के बारे में बहुत कम जानकारी है। मौजूदा संघर्ष के चलते वह पहली बार फिलिस्तीन के मुद्दे से परिचित हो रहे हैं और इस बारे में पढ़ रहे हैं।'एमबीएस ने कहा कि क्योंकि मेरी जनता को इससे बहुत मतलब नहीं है, ऐसे में मेरी भी फिलिस्तीनी मुद्दे पर व्यक्तिगत रूचि नहीं है। हालांकि उन्होंने अपनी बातचीत में इजरायल के साथ किसी भी सामान्यीकरण समझौते के लिए सबसे अहम घटक के रूप में फिलिस्तीनी स्टेट की स्थापना के मुद्दे पर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सऊदी अधिकारी ने दावों से किया इनकारमिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के अनुसार, एक सऊदी अधिकारी ने क्राउन प्रिंस एमबीएस और एंटनी ब्लिंकन के बीच हुई बातचीत का खंडन करते हुए कहा है कि इससे संबंधित दावे पूरी तरह से गलत हैं। हालांकि सऊदी अधिकारियों ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के हवाले से ही खंडन आया है।सऊदी या अमेरिका की ओर से आधिकारिक बयान ना आने की वजह से यह अस्पष्ट बना हुआ है कि क्राउन प्रिंस ने फिलिस्तीनी मुद्दे पर सच में ऐसी टिप्पणी की है या नहीं। फिलिस्तीन मुद्दा दुनियाभर में एक संवेदनशील मामला रहा है। सऊदी और दूसरे अरब देशों में भी गाजा मामले पर प्रदर्शन हुए, ऐसे में एमबीएस का बयान मुस्लिम देशों में नया हंगामा खड़ा सकता है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now