World
Next Story
NewsPoint

कैथोलिक चर्च में यौन शोषण के आरोपी पादरियों पर पोप फ्रांसिस ने तोड़ी चुप्पी, बेल्जियम के पीएम ने उठाए थे तीखे सवाल

Send Push
ब्रसेल्स: पोप फ्रांसिस ने यौन शोषण के आरोपी पादरियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दोषियों को दंडित करने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ ही कहा कि बिशपों को पादरियों के अपराधों पर पर्दा डालना बंद करना चाहिए। पोप ने बेल्जियम के मुख्य खेल स्टेडियम में एकत्र 30 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'बुराइयों को हर हाल में सार्वजनिक किया जाना चाहिए। दुर्व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। बुराइयों को नहीं छिपाया जाना चाहिए।' यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिले पोपफ्रांसिस (87) ने उत्पीड़न के शिकार 17 लोगों से शुक्रवार रात मुलाकात की थी, जिसमें पीड़ितों ने पोप को उन्हें हुए मानसिक आघात और अपराधों की सूचना देने पर गिरजाघर की उदासीन प्रतिक्रिया के बारे में बताया। पोप फ्रांसिस की यात्रा रविवार को 17वीं सदी के स्टेडियम में विशाल जनसमूह को संबोधित करने के साथ ही समाप्त हो गई। बेल्जियम के पीएम ने उठाए थे सवालइसके पहले बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने शुक्रवार को पोप फ्रांसिस की यात्रा की शुरुआत के मौके पर कैथोलिक चर्च में यौन शोषण की घटनाओं को छिपाने को लेकर फ्रांसिस पर निशाना साधा था। क्रू ने इस सिलसिले में 'ठोस कदम' उठाने तथा पीड़िताओं के हितों को प्राथमिकता देने की मांग की थी। राजा ने भी की थी आलोचनाक्रू का भाषण, पोप की किसी विदेश यात्रा के दौरान उनपर अब तक दिए गए सबसे तीखे भाषणों में से एक था, जबकि राजनयिक प्रोटोकॉल के अनुसार सार्वजनिक भाषणों से आक्रोश को आमतौर पर दूर रखा जाता है। राजा फिलिप ने भी फ्रांसिस के लिए कड़े शब्दों का इस्तमाल किया था और उन्होंने चर्च से प्रायश्चित करने और पीड़ितों को उबारने में मदद करने के लिए अनवरत काम करने की मांग की थी।फ्रांसिस ने क्रू के भाषण के अंत में तालियां बजाईं और शुक्रवार को ही पीड़ितों से उनके अकेले में मिलने की उम्मीद है। क्रू ने कहा, 'आज केवल शब्द पर्याप्त नहीं हैं। हमें ठोस कदम उठाने की जरूरत है।' उन्होंने राजपरिवार के सदस्यों, चर्च के पदाधिकारियों, राजनयिकों और राजनेताओं समेत अन्य श्रोताओं के समक्ष कहा, टपीड़ितों की आवाज सुनने की जरूरत है। उनको केंद्र में रखने की जरूरत है। उन्हें सच जानने का अधिकार है। दुराचार का पता लगाने की जरूरत है।ट बेल्जियम के चर्च में यौन शोषणबेल्जियम के भयावह यौन शोषण कांड के खुलासे 25 साल से भी अधिक समय से सामने आ रहे हैं, जिसमें 2010 का एक बड़ा कांड भी शामिल है, जब देश में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले बिशप, ब्रुगेस बिशप रोजर वांगेलुवे को बिना किसी सजा के इस्तीफा देने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने अपने भतीजे का 13 साल तक यौन शोषण करने की बात स्वीकार की थी।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now