Top News
Next Story
NewsPoint

Jammu and Kashmir Assembly Elections: 415 उम्मीदवारों की किस्मत का 39.18 लाख से अधिक मतदाता करेंगे फैसला, ये दिग्गज हैं चुनावी मैदान में

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। आज 40 विधानसभा सीटों के लिए 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 39.18 लाख से अधिक मतदाताओं द्वारा किया जाएगा। आज कश्मीर संभाग की कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा तथा जम्मू संभाग की जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज सुबह से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम तक चलेगा।

इतनी किस्मत लगी है दांव पर
तीसरे चरण में पीपुल्स कॉन्फे्रंस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन और नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के अध्यक्ष देव सिंह जैसे प्रमुख नेता चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लोन कुपवाड़ा की दो सीटों पर चुनौती दे रहे हैं। वहीं सिंह उधमपुर की चेनानी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

गुलाम नबी आजाद ने किया मतदान
मतदान केन्द्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। कई दिग्गज मतदान कर चुके हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भी मतदान कर चुके हैं। गुलाम नबी आजाद ने वोट डालने के बाद प्रदेश के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। तीसरे और अंतिम चरण के तहत जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटों क लिए मतदान हो रहा है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 प्रतिशत और दूसरे चरण में 26 सितंबर को 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now