Top News
Next Story
NewsPoint

हर मां के दिल में आती हैं ये 5 बातें, पर जिंदगीभर किसी से कह नहीं पाती

Send Push
बच्‍चों के लिए उनका पहला प्‍यार, पहला साथी और दोस्‍त उनकी मां ही होती है। शिशु पैदा होने के बाद से ही अपनी मां से जुड़ा रहता है और मां को भी बच्‍चे के बिना बोले उसकी हर बात समझ आ जाती है। यही वजह है कि इस दुनिया में मां और बच्‍चे के रिश्‍ते एवं बॉन्‍ड को सबसे ज्‍यादा मजबूत और खास माना गया है।

हर मां अपने मन में कुछ बातें छिपाकर रखती है और इन्‍हें छिपाने के पीछे की वजह जजमेंट या खुद को गलत समझे जाने का डर होता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी भावनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें अक्‍सर माएं छिपा लेती हैं और अपने बच्‍चों तक से नहीं कहती हैं।

फोटो साभार: freepik
सुबह जल्‍दी उठना image

मां बनने के बाद औरतों को सबसे ज्‍यादा जिस चीज का त्‍याग करना पड़ता है, वो नींद है। शिशु जब छोटा होता है, तो उससे हर पल मां की जरूरत महसूस होती है। हर एक से डेढ़ घंटे में बच्‍चे को दूध पिलाने के लिए मां को उपलब्‍ध रहना पड़ता है। इसके बाद सुबह स्‍कूल के लिए जागना पड़ता है। सुबह पांच मिनट ज्‍यादा सो लेना भी भारी पड़ जाता है। हर मां रोज न जाने कितनी बार थोड़ी नींद या सुकून की नींद पाना चाहती है।


खुद के लिए समय चाहिए image

इस बात से तो हर मां सहमत होगी कि बच्‍चे होने के बाद या परिवार की जिम्‍मेदारियों के बीच उन्‍हें अपने लिए तो समय ही नहीं मिल पाता है। वो चाहती हैं कि बच्‍चे और पति के घर से बाहर जाने के बाद वो अपने लिए कुछ समय निकाल पाएं या अकेले कुछ समय बिताएं। हालांकि, घर के कामों और जिम्‍मेदारियों के बीच यह सपना भी पूरा नहीं हो पाता है।फोटो साभार: freepik


अपनी पसंद का खाना image

रोज मां बच्‍चों से पूछती हैं कि उन्‍हें खाने में क्‍या खाना लेकिन बहुत कम ही ऐसा होता है, जब वो अपनी पसंद का खाना बनाती हों। उनका भी मन करता है कि किसी दिन वो बाहर से अपनी पसंद का खाना मंगवाएं और उसका आनंद लें लेकिन बच्‍चों की सेहत और उनकी पसंद के आगे मां को घुटने टेकने पड़ते हैं।


त्‍योहारों पर होती है डबल मेहनत image

आप ऐसा कह सकते हैं कि औरतों के लिए कोई त्‍योहार नहीं होता है। उन्‍हें फेस्टिवल के दौरान भी रसोई में काम करना पड़ता है। जहां बाकी लोग तरह-तरह के पकवानों का आनंद लेते हैं,वहीं मां रसोई में इन्‍हें बनाने का काम कर रही होती हैं। उनके पास इतना समय या फुर्सत नहीं होती है कि वो त्‍योहार पर तो चैन से बैठ सकें।फोटो साभार: freepik


होमवर्क करवाना image

बच्‍चों को होमवर्क करवाना आसान काम नहीं है और जो विषय आपको खुद को पसंद न हो, उसकी पढ़ाई करवाना तो और भी ज्‍यादा मुश्किल हो जाता है। हालांकि, यहां भी मां ये नहीं कह सकती है कि उसे होमवर्क नहीं करवाना है।फोटो साभार: freepik

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now