Sports
Next Story
NewsPoint

ऑस्ट्रेलिया की लॉर्ड्स में हुई शर्मनाक हार, 1975 के बाद इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत

Send Push

नई दिल्‍ली : हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैच की वनडे सीरीज में जोरदार वापसी की। सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद इंग्लिश टीम ने तीसरा और चौथा वनडे को जीतकर सीरीज को डिसाइडर में पहुंचा दिया है। चौथा वनडे शुक्रवार यानी 27 सितंबर को ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया। इस ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से रौंदा। बारिश से बाधित यह मैच 39-39 ओवर का हुआ। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 312 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में कंगारू 126 रन पर ही ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया की इस मैच में खूब फजीहत हुई और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए।

186 रन से जीत इंग्लैंड की लॉर्ड्स में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले 1975 वर्ल्ड कप के पहले मैच में उन्होंने भारत पर 202 रन से जीत दर्ज की थी।

2003 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट का दूसरा लोएस्ट स्कोर बनाया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ 107 रनों पर ढेर हुआ था।

126 रन वनडे में 50+ ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले सबसे कम स्कोर 1985 में शारजाह में भारत के खिलाफ 139 रन था।

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले आठ वनडे मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया की केवल दूसरी हार है।

ऑस्ट्रेलिया की यह 186 रनों की हार उनके वनडे क्रिकेट के इतिहास की रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी हार है-

242 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018

206 बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 1986

196 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2006

186 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2024*

मिचेल स्टार्क ने एक ओवर में 28 रन दिए जो ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंका गया अब तक का सबसे महंगा ओवर है।

The post ऑस्ट्रेलिया की लॉर्ड्स में हुई शर्मनाक हार, 1975 के बाद इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत first appeared on The Lucknow Tribune.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now