Top News
Next Story
NewsPoint

Nitish Kumar Reddy Debut: कौन हैं भारत के लिए टी20 डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी

Send Push

ग्वालियर: आईपीएल 2024 में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से छाप छोड़कर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ सीजन चुने गए नीतीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका रविवार को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मिला। उनके साथ तेज गेंदबाज मयंक यादव ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। नीतीश रेड्डी को मुरली कार्तिक ने और मयंक यादव को पार्थिव पटेल ने डेब्यू कैप मैच से पहले सौंपी। नीतीश भारत के लिए अतंरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले 116वें और मयंक यादव 117वें खिलाड़ी बने।

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं रेड्डी
21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। इसका मुजाहिरा उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले 13 मैच में 2 बार नाबाद रहते हुए 303 रन 33.67 के औसत और 142.92 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। नाबाद 76 उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था। सीजन में उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए थे। उन्हें आईपीएल 2024 का इमर्जिंग प्लेयर चुना गया था।

आंध्रप्रदेश के लिए खेलते हैं घरेलू क्रिकेट
आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टन में जन्मे नीतीश घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने साल 2020 में केरल का खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। पांच साल के करियर में वो 20 प्रथम श्रेणी, 22 लिस्ट ए और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 627, 403 और 395 रन बनाए हैं। वहीं 54, 14 और 3 विकेट अपने नाम किए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now