Top News
Next Story
NewsPoint

(अपडेट) चेंबूर अग्निकांड : दीपक से बुझा गुप्ता परिवार के सात लोगों की जिंदगी का दीपक, मुख्यमंत्री ने किया मदद का ऐलान

Send Push

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने घटनास्थल का दाैरा कर पीड़िताें से बातकर घटना की ली जानकारी

मृतकों के परिजनों काे पांच-पांच लाख रुपये की मदद और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा

मुंबई, 6 अक्टूबर . चेंबूर के सिद्धार्थ नगर में एक छोटी सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. रविवार सुबह करीब 4 बजे घर में जल रहे एक दीपक से आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की जिंदगी का दीपक हमेशा के लिए बुझ गया. इस घटना में दो लोग झुलसे भी हैं, जिन्हें राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित से बात कर घटना की जानकारी ली. मुख्यमंत्री शिंदे ने मृतकों के परिजनों को

आर्थिक सहायता देने और उच्चस्तरीय जांच कराने का ऐलान किया है.

जानकारी के अनुसार आज तड़के जब सभी लोग नींद के आगोश में थे, उसी समय चेंबूर के सिद्धार्थ नगर इलाके में स्थित एक दो मंजिला घर में अचानक आग लग गई. इस दो मंजिला घर के तल मजले में किराना की दुकान थी और ऊपरी मंजिल पर परिवार अन्य सदस्य सो रहे थे. आग लगने की भनक लगते ही मजले तल पर सो रहे छेदाराम गुप्ता की नींद खुल गई. उन्होंने अपने साथ सो रहे एक शख्स को उठाया और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार अपना दायरा बढ़ाते जा रही थी. इसके बाद छेदाराम ने उपरी मंजिल पर सो रहे सभी को जगाया और खुद घर के बाहर निकलकर मदद के लिए शाेर मचाना शुरू कर दिया. छेदाराम की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपने घेरे में ले लिया था. फायर ब्रिगेड के जवानों ने घर की पिछली दीवार तोड़कर घर में फंसे सात लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और राजावाड़ी अस्पताल में पहुंचाया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान प्रेम गुप्ता (6) मंजू प्रेम गुप्ता (30) अनिता धर्मदेव गुप्ता (39) प्रेम छेदीराम गुप्ता (30) नरेंद्र गुप्ता (10) विधि छेदीराम गुप्ता (15) गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि घर के नीचे की मंजिल पर स्थित दुकान में ज्वलनशील सामान भी था. जलता दीपक गिरने ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सात जिंदगी की लौ इसी आग में बुझ गई. घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री

ने पीड़ित छेदालाल से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजन को प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही हादसे में घायलों का मुफ्त इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाने की बात कही, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.

यादव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now