Top News
Next Story
NewsPoint

बैश्विक दबाव में ढेर हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

Send Push

– निवेशकों को 1 दिन में लगी 3.58 लाख करोड़ की चपत

नई दिल्ली, 30 सितंबर . वैश्विक दबाव और विदेशी निवेशकों द्वारा जम कर की गई बिकवाली की वजह से आज घरेलू शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट आ गई. आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद मामूली खरीदारी भी हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ढेर हो गए. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.49 प्रतिशत और निफ्टी 1.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए.

आज दिन भर के कारोबार के दौरान मीडिया और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही. मीडिया और मेटल इंडेक्स आज 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए, लेकिन शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. ऑटोमोबाइल इंडेक्स आज सबसे ज्यादा 2.11 प्रतिशत टूट गया. इसी तरह बैंकिंग और टेक इंडेक्स भी 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए. ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर, स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया.

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 474.35 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 477.93 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.58 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,193 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 1,819 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,223 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 151 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,524 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 988 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,536 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

बीएसई का सेंसेक्स आज 363.09 अंक की कमजोरी के साथ 85,208.76 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 85,359.65 अंक तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में जोरदार गिरावट आ गई. हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की. इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 1,314.71 अंक टूट कर 84,257.14 अंक तक गिर गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1,272.07 अंक की कमजोरी के साथ 84,299.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 117.65 अंक टूट कर 26,061.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक रिकवरी करके 26,134.70 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक की कमजोरी बढ़ती चली गई. लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 384.85 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 25,794.10 अंक तक पहुंच गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 368.10 अंक की कमजोरी के साथ 25,810.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील 2.85 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.44 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.21 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.20 प्रतिशत और ब्रिटानिया 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प 4.11 प्रतिशत, ट्रेंट 3.31 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.25 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.22 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड 2.85 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.

—————

/ योगिता पाठक

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now