Top News
Next Story
NewsPoint

एमपी में शराब तस्करों की दबंगई, चेकिंग कर रहे पुलिसवालों पर चढ़ा दी कार, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा

Send Push
सागर। मप्र में शराब तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि सागर जिले में शराब माफियाओं के गुर्गों ने पुलिस पर जानलेवा हमले शुरू कर दिए हैं। सागर जिले के खुरई में बीती रात चैकिंग के दौरान जब शराब तस्कर की कार को रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे से आ रही दूसरी कार ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाकर उनकी हत्या का प्रयास किया। हमले में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीती देर शाम सागर जिले के खुरई देहात थाना की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडीबामोरा से दो कारों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब खुरई इलाके में लाई जा रही है। सूचना पुख्ता थी, इसलिए पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक टीम बनाकर ओढ़ामल तिराहा पर भेजी गई। टीम में एएसआई जेपी यादव, कॉन्स्टेबल लोकेंद्र, संजय जाट, सतेंद्र निगम और दिनेश राय शामिल थे। टीम को ओढ़ामल तिराहे पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही एक संदिग्ध कार दिखी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 04 एचए 5797 था। पुलिस ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने कार की स्पीड तेज कर दी। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए तो ड्राइवर ने कार खेत में उतार दी जो खेत की गीली मिट्टी और कीचड़ में फंस गई। पीछे आ रही कार ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्करशराब तस्करों की कार को खेत में फंसे देख जैसे पुलिस टीम उसकी तरफ लपकी तो पीछे से आ रही दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें कॉन्स्टेबल सतेंद्र निगम और दिनेश राय घायल हो गए। पुलिसकर्मी संभल पाते इससे पहले ही हमलावर कार सवार गाड़ी को भगा ले गया। पुलिस ने खेत में फंसी कार के ड्राइवर को पकड़ लिया। बाकी तीन-चार अन्य शराब मफिया की तलाश की जा रही है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now