Top News
Next Story
NewsPoint

देर रात नक्सली हमले में घायल जवान से मिले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जाना हालचाल

Send Push

,रायपुर 5 ,अक्टूबर . नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल डीआरजी के जवान रामचंद्र यादव से मिलने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा देर रात राजधानी रायपुर के नारायणा अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने घायल जवान से उनका हालचाल जाना. उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने घायल जवान से घटना की जानकारी भी ली.

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ में 30 से अधिक नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है. सवेरे सर्चिंग किया जाएगा संभवत दो-तीन नक्सलियों के शव और बरामद हो सकते हैं. आज तक के नक्सल ऑपरेशन में जो कांकेर में हुआ था उससे भी बड़ा नक्सल ऑपरेशन हुआ है. बहुत बड़ी संख्या में एके-47, एसएलआर बरामद हुआ है, बहुत सारे हथियार बरामद हुए हैं. उस क्षेत्र में नक्सलियों की कमर टूट गई है, पूरी कंपनी खत्म हो गई. मैं नक्सलियों से कहना चाहता हूं कि सभी को घर पर वापस आना चाहिए. छत्तीसगढ़ की सरकार अच्छी सरेंडर पालिसी के साथ सामने आ रही है, मुख्य धारा पर सभी लौटे. बस्तर और बस्तर का जल, जंगल और जमीन बस्तरवासियो का है. उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास के मार्ग पर बिछे हुए आईईडी को अब समाप्त कर देना चाहिए.

/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now