Top News
Next Story
NewsPoint

रतलामः 'गरबे में न जाएं मुसमान…', शहर काजी ने की समाजजनों से अपील

Send Push

रतलाम, 3 अक्टूबर . रतलाम में शहर काजी अहमद अली ने मुसलमानों से गरबा कार्यक्रम में न जाने की अपील की है. उन्होंने गुरुवार को फेसबुक और वाट्सएप पर गुजारशी पत्र जारी किया है. उन्होंने अपील में उल्लेख किया है कि वक्त व हालात को मद्देनजर रखते हुए मुस्लिम समाजजन नवरात्रि पर्व में मेले में या गरबा देखने न जाएं.

दरअसल, इस बार नवरात्रि मेले में दुकान लगाने वालों और गरबा देखने वालों को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों एक गाइडलाइन जारी की है. उनका कहना है कि वह गरबा पंडाल में आने वाले लोगों का आधार कार्ड देखेंगे. उन्होंने गैर हिंदुओं को गरबा पंडाल में न आने की सलाह दी है.

शहर काजी अहमद अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं इस तरह की सोच का व्यक्ति नहीं हूं. मैं हमेशा हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई सब की बात करता हूं. सोशल मीडिया पर बयान आ रहे हैं कि गरबे में मुसलमान आएंगे, तो हम उनको मारेंगे. यह बयानबाजी गलत है. मैंने सीएसपी को भी वीडियो भेजा कि यह किस तरह की बात हो रही है. उसके बाद मैंने तय किया कि मैं अपने लोगों को ही घर में बैठने के लिए कहूं.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now