Top News
Next Story
NewsPoint

अनिल ने की शानदार बल्लेबाजी, डालीगंज क्रिकेट क्लब ने गोंडा टाइटंस को दी मात

Send Push

लखनऊ, 04 अक्टूबर . डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग मैचों

के अंतिम दिन डालीगंज क्रिकेट क्लब ने गोंडा टाइटंस को हरा दिया. वहीं एनसीसी ने भी मैच जीत लिये.

चौक स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में लीग मैचों के बाद लवकुश नगर

गौरी वारियर्स, पीएमसी, टाइगर क्लब,

एमएमबी सीतापुर, एनएचबी, एनसीसी, रायल स्पोर्टिंग बहराईच व डालीबाग क्लब ने

क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

पहले

मैच में डालीगंज क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच अनिल के अर्धशतक से गोण्डा टाइटंस

को 52 रन से

हराया. डालीगंज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन

बनाए. अनिल ने 32 गेंदों पर 2 चौके व 9

छक्के से 75 रन जोड़े.

गोण्डा

टाइटंस से गोविंद को तीन विकेट की सफलता मिली. जवाब में गोण्डा टाइटंस निर्धारित

ओवर में 7 विकेट पर 92

रन ही बना सका. अन्नू व गोविंद ने 26-26 रन

जोड़े. डालीगंज क्रिकेट क्लब से विशाल व रौनक को दो-दो विकेट की सफलता मिली.

बेस्ट कैच का पुरस्कार डालीगंज क्लब के अभिषेक को मिला.

दूसरे

मैच में भी गोण्डा टाइटंस को हार मिली. यह मैच एनसीसी ने आठ विकेट से जीता. गोण्डा

टाइटंस ने निर्धारित ओवर में 3

विकेट पर 106 रन बनाए. जवाब में एनसीसी

ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच आयुष ने मात्र 18 गेंदों पर 1 चौके व 10 छक्के

से 65 और हिमांशु ने 30 रन बनाकर टीम

को जीत दिलाई. बेस्ट कैच का पुरस्कार एनसीसी के रोनित को मिला.

मैन

ऑफ द मैच एनसीसी के आयुष को वाल्मीकि विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, आयोजन

समिति के संरक्षक कमल वाल्मीकि व चौधरी वीर सिंह, कर्मचारी

नेता रूपेश वाल्मीकि ‘पिंटू’ सहित

अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी ने पुरस्कार प्रदान किया.

अंत में क्वार्टर फाइनल की तस्वीर साफ करने के लिए खेले गए सुपर ओवर मुकाबले में

लवकुश नगर स्ट्राइकर्स ने निरालानगर क्लब को और डालीबाग क्लब ने लवकुश नगर

स्ट्राइकर्स को हराया.

/ उपेन्द्र नाथ राय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now