Top News
Next Story
NewsPoint

आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों के लिए तर्पण

Send Push

—दशाश्वमेधघाट पर ज्ञात, अज्ञात, क्रांति वीरों के लिए पिण्डदान, पूजापाठ

वाराणसी, 01 अक्टूबर . स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों को पितृपक्ष में नमन किया गया. मंगलवार को दशाश्वमेधघाट पर सामाजिक संस्था प्रणाम् वन्देमातरम समिति के सदस्यों ने मंत्रोच्चार के बीच क्रांतिवीरों के नाम पर पिंडदान किया. तर्पण के बाद महान आत्माओं को नमन कर भारत में सुख, शांति, समृद्धि की कामना कर उनसे आशीर्वाद मांगा गया.

संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया कि पितृपक्ष के 14वें दिन स्वतंत्रता समर में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनेक क्रांतिवीरों बिरसा मुंडा, मंगल पांडेय, नीरा आर्या, महारानी लक्ष्मीबाई, चाफेकर बन्धु, सरदार उधम सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, वीर सावरकर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, खुदीराम बोस, सूर्यसेन जैसे अनेक ज्ञात, अज्ञात, क्रांति वीरों के लिए पिण्ड दान, तर्पण के बाद हमलोगों ने पूजा पाठ किया. पं. राजकुमार पांडेय की देखरेख में विधिविधान से कर्मकांड के बाद क्रांतिवीरों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना किया. कार्यक्रम में धीरेन्द्र शर्मा, शंकर, मंगलेश, श्याम सुंदर गौड़, राजेश दुबे, अखिल वर्मा, राजू पासवान, ओमप्रकाश यादव बाबू, आदित्य गोयनका, सिद्धनाथ गौड़ अलगू आदि शामिल रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now