Top News
Next Story
NewsPoint

कोरबा: महतारी वंदन की राशि के विवाद में पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल

Send Push

कोरबा, 08 अक्टूबर . महिलाओं, खासकर गरीब महिलाओं के आर्थिक सहायता हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाकर जहां लाखों महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं तो वहीं कुछ अपवाद भी हैं. इस अपवाद जैसे मामलों में शामिल एक दंपति ने योजना की राशि से शराब का सेवन किया और फिर हुए विवाद में पत्नी को इस कदर चोट पहुंचाया कि उसकी जान चली गई. पुल‍िस ने आरोप‍ित पत‍ि को ग‍िरफ्तार कर आज मंगलवार को न्‍याय‍िक र‍िमांड पर जेल भेज द‍िया है.

मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है. ग्राम सैला निवासी सुन्नी बाई को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपये मिल रहे थे. 5 अक्टूबर को महतारी वंदन योजना की राशि सुन्नी बाई और उसके पति महिपाल धुनुहार उर्फ महिलाल ने बैंक से निकाला. दोनों ने इसमें से 200 रुपये खर्च कर शराब खरीदा और एक साथ पि‍या. इसके बाद सुन्नी बाई ने बचे हुए 800 रुपये मांगे जिस पर पति ने कहा क‍ि सब खर्च हो गए. इसी बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया और पति ने मुक्के से पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाई जिससे वह बेहोश हो गई. स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी तब डायल 112 के जरिए ही सुन्नी बाई को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने उपरांत प्रारम्भिक पड़ताल के आधार पर आज आरोपि‍त को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया.

/हरीश तिवारी

—————

/ हरीश तिवारी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now