Top News
Next Story
NewsPoint

गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में भूपाल नोबल्स कृषि महाविद्यालय के एनएसएस छात्र जालम सिंह राठौड़ का चयन

Send Push

उदयपुर : पिछले माह आयोजित गणतंत्र दिवस परेड चयन प्रतियोगिता के तहत उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों से आए 146 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों में से भूपाल नोबल्स कृषि महाविद्यालय के छात्र जालम सिंह राठौड़ का चयन हुआ है.

जालम सिंह आने वाले 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित 2025 के परेड समारोह में भाग लेंगे. इससे पूर्व, जालम सिंह ने विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय, जगतपुरा, जयपुर में आयोजित 10 दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय प्री-आरडीसी कैंप में अपनी परेड, संगीत कला और विभिन्न शारीरिक मापदंडों के आधार पर चयनित हुए हैं.

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, विद्याप्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया, संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव एन.एन. सिंह खोड़, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. दिलीप सिंह, एनएसएस प्रभारी डॉ. पी.एस. राव और सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. फतह लाल शर्मा ने जालम सिंह राठौड़ को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उदयपुर का गौरव बढ़ाने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now