Top News
Next Story
NewsPoint

जींद : दस लाख 27 हजार मतदाता 77 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में करेंगे बंद

Send Push

जींद , 4 अक्टूबर . जींद जिले में शनिवार को दस लाख 27 हजार 123 मतदाता 77 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद करेंगे. मतदाताओं के लिहाज से नरवाना सबसे बड़ी जुलाना सबसे छोटी विधानसभा सीट है. नरवाना में 224432 मतदाता हैं जबकि जुलाना में 184935 मतदाता हैं. हरियाणा में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जिले में 6207 मतदाता बढ़े हैं. मतदान होने जा रहे हैं. जींद की पांचों विधानसभा जींद, जुलाना, उचाना, सफीदों, नरवाना (आरक्षित) में कुल 77 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिले में 10 लाख 27123 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पांच विधायकों का चुनाव करेंगे.

यह है विधानसभा वाइज आंकडा

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जुलाना विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 84935 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 99852 पुरुष और 85081 महिलाएं हैं. सफीदों विधानसभा में कुल 1 लाख 95528 मतदाता हैं. जिसमें 1,04,603 पुरुष और 90,924 महिलाएं हैं. जींद विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 203721 हैं. जिसमें 106903 पुरुष और 96815 महिलाएं हैं. उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र पर कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 18 हजार 507 है. जिसमें 1,17,088 पुरुष और 101419 महिलाएं हैं. नरवाना विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 224432 हैं. जिनमें 118943 पुरुष और 105488 महिलाएं हैं.

प्रत्येक पिंक बूथ पर चार-चार महिला कर्मियों की डयूटी होगी : रजा

जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि प्रत्येक पिंक बूथ पर चार-चार महिला कर्मियों की डयूटी लगाई जाएगी. यह बूथ विशेष तौर पर महिलाओं के लिए बनाए गए हैं. जिनमें सभी मूलभूत सुविधाओं को विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है. सभी महिला कर्मियों के लिए पिंक यूनिफॉर्म ड्रैस कोड के रूप में रखा गया है. इन बूथों को बनाने का प्रमुख मकसद है कि हर महिला को वोट देने का सुखद अनुभव हो, यह उनको बूथ तक लेकर आने की पहल है ताकि चुनावी प्रकिया में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी हो सके और इस तरीके के बूथ महिलाओं का मतदान के प्रति उत्साह बढ़ाते है और उन्हें विशेष महसूस करवाते है. इसी प्रकार दिव्यांग बूथों पर दिव्यांगजन कर्मियों की डयूटी लगाई जाएगी और उनके लिए भी सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now