Top News
Next Story
NewsPoint

भोजन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि को घेरा

Send Push

भागलपुर, 26 सितंबर . जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि का गुरुवार को घेराव किया. सरकारी भोजन नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज थे. ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार को काफी खरी खोटी सुनाई.

ग्रामीण सुरेश यादव ने बताया कि वो लोग भी बाढ़ पीड़ित हैं लेकिन मनियारपुर गांव वासियों को ही खाना मिल रहा है. उनलोगों को खाना नही दिया जा रहा है. मुखिया कहते हैं कि वो अपना निजी कोष से खाना खिला रहे हैं. इसलिए जिसे मन होगा उसे ही खिलाएंगे.

ढोड़ी यादव ने बताया कि मुखिया के बासा पर खाना बन रहा है. वहां बाढ पीड़ित हैं. बाढ़ का पानी हमलोगों के घर मे घुसा है लेकिन मुखिया प्रतिनिधि कहते हैं कि आपलोग बाढ़ पीड़ित नहीं हैं और न ही हमें वोट डाले हैं. मुखिया मुंह देखकर काम कर रहे हैं. राजपूर गांव वाले भूखे लौट गये उन्हें खाना नही दिया गया. जो पीड़ित नहीं हैं, उनलोगों को भोजन बांट रहे हैं.

मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार ने आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने बताया कि पंचायत मे दो जगह सरकारी और एक जगह निजी किचन चल रहा है. प्रशासन को जहां बाढ़ से अधिक लोग प्रभावित नजर आया वहां किचन चलाया जा रहा है.

/ बिजय शंकर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now