Top News
Next Story
NewsPoint

शिवपुरी: शिकायत दर्ज कराने वाली वृद्ध महिला को मिल रही है हर महीने पोषण आहार की राशि, जांच में हुआ खुलासा

Send Push

शिवपुरी, 9 अक्टूबर . शिवपुरी जनपद के ग्राम पंचायत खुटैला निवासी वृद्ध महिला कौसा बाई आदिवासी को मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित सहरिया पोषण आहार योजना की राशि का लाभ प्रतिमाह प्राप्त हो रहा है. अभी 7 अक्टूबर को ग्राम हातोद में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर भी शामिल हुए और जब उन्होंने कोसा बाई से पोषण आहार की राशि का पूछा तो बुजुर्ग कोसा बाई ने बताया कि उन्हें राशि नहीं मिल रही है. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल निर्देश दिए. कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भी जब तक सीईओ को निर्देश दिए.

तब जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा ने इस मामले की जांच की और जांच कराने पर पाया गया कि उक्त महिला को पोषण आहार की राशि प्रतिमाह प्राप्त हो रही है एवं इनके प्रतिमाह राशि का आहरण भी किया जा रहा है. इससे संबंधित बुजुर्ग महिला कौसा आदिवासी द्वारा प्रस्तुत कथन, बैंक स्टेटमेंट एवं पासबुक की छायाप्रति भी देखी गई.

/ रंजीत गुप्ता

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now