Top News
Next Story
NewsPoint

पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर डकैती की योजना बनाते आठ बदमाश दबोचे

Send Push

धौलपुर, 25 सितंबर . पुलिस ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर डकैती की योजना बनाते आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उत्तरप्रदेश स्पेशल आपरेशन ग्रुप की सूचना पर हुई कार्रवाई में जिले की मनियां थाना पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक बोलेरो पिकअप सहित दो अवैध हथियार एवं पांच जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा बदमाशों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद में कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है.

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि धौलपुर जिला पुलिस को उत्तरप्रदेश के मैनपुरी एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित पुलिस निरीक्षक की ओर से बदमाशों द्वारा हाईवे पर डकैती की योजना बनाने के संबंध में एक इनपुट मिला था. इस आसूचना पर आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे संख्या 44 पर मनियां थाना इलाके में रिलायंस पैट्रोल पम्प के पास डकैती योजना बनाते हुए आठ बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. एसपी ने बताया कि धौलपुर जिले में विगत माह हुई चोरियों के संबंध में जिला पुलिस द्वारा पडौसी उप्र पुलिस के साथ में जानकारी साझा करके बदमाशों की धरपकड के प्रयास किए जा रहे थे. इसी दौरान 24 सितंबर को सूचना मिली कि सुआ का बाग से आगे रिलायंस पैट्रोल पम्प के पास एक बोलेरो पिकअप खडी है. जिसमें छैमार गैंग के 8 व्यक्ति बैठे हैं, जो किसी पैट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हैं. जिनके पास अबैध हथियार व लाठी- डंडे है. इस सूचना पर धौलपुर की डीएसटी टीम तथा मनियां थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मुस्ताक खां पुत्र नवी खां, नाजिर पुत्र जमील,आरिफ पुत्र वरखान एवं पच्चू पुत्र जमील निवासी टोडाभीम मुखवरा थाना टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी, साहिद खान उर्फ संजय पुत्र हामिद निवासी ककराला थाना अलापुर जिला बदायूं उप्र तथा नूर आलम पुत्र शकूर,सानू पुत्र रजबान एवं सहबाज पुत्र उस्मान निवासी सरौली प्यास मौहल्ला थाना सरौली जिला बरेली उप्र शामिल हैं. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम छैमार जाति के घुमक्कड खानाबदोश है. पुलिस द्वारा बदमाशों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. इनके खिलाफ करीब एक दर्जन प्रकरण विभिन्न जिलों में दर्ज हैं.

—————

/ प्रदीप

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now