Top News
Next Story
NewsPoint

हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में राजस्व कर्मचारी सहित 11 आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी

Send Push

रांची, 04 अक्टूबर . पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल की 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद सहित 11 आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि 16 नवंबर तक बढ़ा दी है.

इससे पूर्व जेल में बंद आरोपितों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया. पेशी के बाद अदालत ने भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मो. सद्दाम, मो. अफसर अली, विपिन कुमार सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरसाद अख्तर, शेखर कुशवाह, हजारीबाग के कोर्ट कर्मी मो इरशाद, कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और चौकीदार संजीत कुमार की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है.

मामले में जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हाजिरी भी दी गई. तीन आरोपितों आर्किटेक्ट बिनोद कुमार सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन एवं मनोज कुमार यादव ने व्यक्तिगत रूप से पेश होकर जज के सामने हाजिरी लगाई.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now