Top News
Next Story
NewsPoint

हरियाणा में 41 फीसदी सरपंच महिलाएं निडर होकर अपने गांव को आगे बढ़ा रही हैं: धामी

Send Push

-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कालका में शक्तिरानी के लिए किया प्रचार

चंडीगढ़, 23 सितंबर . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पिंजौर में कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के पक्ष में आयोजित ‘महिला सम्मेलन’ में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि मुझे “देवी की धरा” में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज हरियाणा की मातृशक्ति से समर्थन मांगने आया हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से आज इस रैली में कार्यकर्ताओं का अपार जन सैलाब उमड़ रहा है उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले 05 अक्टूबर को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा की भाजपा सरकार ने बीते 10 सालों में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं,, जिसके बाद हरियाणा की तस्वीर बदली है. सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत हर क्षेत्र में हरियाणा आगे बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने बीते 10 वर्षों में 40 बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के साथ ही गांव गांव में सड़कों का जाल बिछाया है. बीते कुछ समय में केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए रेल बजट 300 करोड़ से 3000 करोड़ किया गया है, यह सब डबल इंजन सरकार का करिश्मा है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरियाणा सरकार घर-घर शुद्ध पेयजल देने के साथ ही मातृशक्ति के लिए समर्पित होकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में हरियाणा में 24 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिले हैं, जबकि 44 लाख गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस का कनेक्शन दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 वर्ष पहले की सरकारों ने प्रदेश में बेटियों को न कभी आगे बढ़ने दिया ना ही उनकी सुध ली, लेकिन बीते 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने बेटियों को आगे बढ़़ाते हुए ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान के तहत तेजी से कार्य किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायती राज में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है, आज हरियाणा में 41 प्रतिशत सरपंच महिलाएं चुनी गई हैं जो निडर होकर अपने गांव को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं. भाजपा सरकार ने हरियाणा में बड़ी संख्या में महिला थाना स्थापित कर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है.

मुख्यमंत्री के कहा कि हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में विकास का पहिया आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने नारा दिया है ‘हाथ बदलेगा हालात’ लेकिन इनका इतिहास बताता है कि कांग्रेस के हाथ ने कभी हालात नहीं बदला अपितु कांग्रेस के हाथ ने हमेशा आम आदमी के गले को दबाने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 10 साल पहले कांग्रेस की सरकार घोटाले की सरकार रही है कभी इंडस्ट्रियल घोटाला हुआ तो कभी गरीब किसानों की भूमि का घोटाला हुआ. हुड्डा सरकार में कांग्रेस द्वारा सरकारी नौकरियों में पर्ची-खर्ची का सिस्टम चलता था.

—————

शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now