Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास के पन्नों में 08 अक्टूबरः युद्ध की बाजी पलटने वाली भारतीय वायुसेना का गठन

Send Push

8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना का गठन हुआ. आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था. इसे ब्रिटिश राज की सहायक वायुसेना के तौर पर बनाया था. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इसमें से रॉयल शब्द हटाया गया.

दरअसल, 1945 के दूसरे विश्वयुद्ध में भारतीय वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई. बर्मा और थाईलैंड स्थित जापान के एयरबेस ठिकानों पर हमलों में इसकी अहम भूमिका रही. इसी योगदान को देखते हुए किंग जॉर्ज–छह ने भारतीय वायुसेना के आगे रॉयल शब्द लगा दिया. लेकिन कुछेक वर्षों बाद ही देश के गणतंत्र बनते ही 1950 में रॉयल शब्द हटा कर इसका नाम भारतीय वायुसेना किया गया.

देश की आजादी के तत्काल बाद भारतीय वायुसेना की भूमिका तब देखने को मिली जब पाकिस्तान के कबाइलियों ने जम्मू-कश्मीर पर हमला बोल दिया. जैसे ही कश्मीर के राजा हरिसिंह ने भारत के साथ विलय पर हस्ताक्षर किए, भारतीय वायुसेना ने फौरन श्रीनगर में भारतीय सैनिकों को पहुंचाने का काम किया जो इस युद्ध में निर्णायक साबित हुआ.

1965 के भारत-पाक युद्ध में पहली बार भारतीय वायुसेना सक्रिय रूप से युद्ध में शामिल हुई और उल्लेखनीय भूमिका निभाई. 1971 में बांग्लादेश की आजादी, 1984 में ऑपरेशन मेघदूत के जरिए सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा, 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय वायुसेना ने देश की सेना के साथ देते अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. साथ ही देश में बाढ़ व भूकंप जैसी आपदाओं में भी भारतीय वायुसेना ने राहत कार्यों में जबर्दस्त योगदान दिया है.

अन्य अहम घटनाएंः

1932- भारतीय वायुसेना का गठन.

1996- ओटावा में आयोजित सम्मेलन में लगभग 50 देश बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमत.

1998- भारत ‘फ़्लाइट सेफ़्टी फ़ाउंडेशन’ का सदस्य बना.

2000- इजराइल, फ़िलिस्तीन व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका गाजा पट्टी समस्या हल के लिए त्रिपक्षीय संकट प्रबंधन दल के गठन पर सहमत.

2001- इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों के आपस में टकराने के बाद एक में आग लग गयी, जिससे 114 लोगों की मौत हो गई.

2002- पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का पुन: परीक्षण किया.

2003- नोबेल शांति पुरस्कार ईरान की शिरीन इबादी को देने की घोषणा की गई.

2004- शांति का नोबेल पुरस्कार केन्याई पर्यावरणविद वांगरी मथाई को.

2007- बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल क़ैद की सज़ा हुई.

जन्म

1998- दिव्या काकरन- भारत की फ्री स्टाइल महिला पहलवान हैं.

1931- पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य- भारतीय राजनीतिज्ञ.

1844- बदरुद्दीन तैयब जी- प्रसिद्ध वकील, न्यायाधीश और नेता थे.

निधन

2020- रामविलास पासवान- लोक जनशक्‍ति पार्टी के अध्‍यक्ष व भारतीय दलित राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक थे.

2008- केदारनाथ साहू- भारत के प्रसिद्ध लोक नृत्य कलाकार थे.

1990- कमलापति त्रिपाठी- भारतीय राजनीतिज्ञ, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी थे.

1979- जयप्रकाश नारायण- संपूर्ण क्रांति के प्रणेता, स्वतंत्रता सेनानी व गांधीवादी समाजसेवी.

1936- प्रेमचंद- प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

वन्यजीव सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर)

भारतीय वायु सेना दिवस

विश्व वयोवृद्ध दिवस

—————-

पाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now