Top News
Next Story
NewsPoint

शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पचासा जड़कर बनाया कमाल रिकॉर्ड, 70 साल में ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बने

Send Push
image

Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही, जिसके बाद मसूद ने अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

इस साझेदारी के दौरान मसूद ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने वो कारनामा कर दिया है जो इंग्लैंड के खिलाफ 70 साल के टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान का कोई कप्तान नहीं कर पाया। वह पहले पाकिस्तानी कप्तानी है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 50 से कम गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है।

बता दें कि पाकिस्तान के 8 रन के कुल स्कोर पर सईम अयूब के रूप में पहला झटका लगा, गस एटकिंसन के हाथों वह विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे।

शानदार बल्लेबाजी करते हुएमसूद के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है और पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर पहला, जो उन्होंने 102 गेंदों में पूरा किया। इस फॉर्मेट में 4 साल बाद उनके बल्ले से शतक आया है। इससे पहले उन्होंने 2020 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन की पारी खेली थी।

इस शतकीय पारी के दौरान मसूद ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए।

Shan Masood is the first Pakistan captain to score a 50 off less than 50 balls against England in Tests. Batting with a positive intent. A good start for Pakistan. #PakvEng

mdash; Mazher Arshad (@MazherArshad) October 7, 2024

टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now