Top News
Next Story
NewsPoint

सोनीपत जिला में 65.4 प्रतिशत मतदान

Send Push

image

image

image

image

सोनीपत, 5 अक्टूबर .

हरियाणा विधानसभा चुनावों में जिला के मतदाताओं ने बड़े उत्साह

के साथ मतदान किया पूरे जिला सोनीपत की छह सीटों पर 65.4 प्रतिशत वोट पड़े हैं. कुल

मतदाता 1206451 में 789313 मतदाताओं में अपने मत का प्रयोग किया.

समाचार लिखें तक

1291 बूथों में 1035 बूथों पर मतदान पूरा हो चुका था.258 पोलिंग पार्टियां अपने ईवीएम को जमा करवाने

के लिए रवाना हो चुकी थी.

जिला सोनीपत की छह विधान सभा सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़ों

के मुताबिक बरोदा 65.8 प्रतिशत, गन्नौर 71.6 प्रतिशत, गाेहाना 66. 2 प्रतिशत, खरखौदा

63.9 प्रतिशत, राई 69.9 प्रतिशत, सोनीपत 57.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सैदपुर गांव में 108 वर्षीय महिला रिसालों देवी ने मतदान किया.

उनके आधार कार्ड में उनकी उम्र 91 दर्शाई हुई थी, जबकि डाक्टरों ने परिवार को 108 उम्र

बताई है. महिला के पांव में पलास्टर लगा हुआ था, फिर भी वोट डालने पहुंची और मतदान

जागरूकता का संदेश दिया.

खरखौदा में मतदान के

पूरे दिन का घटनाक्रम एक नजर में

खरखौदा से कांग्रेस प्रत्याशी जयवीर वाल्मीकि ने अपने बूथ

नंबर 129 पर मतदान किया जबकि पवन खरखौदा ने 131 नंबर बूथ पर मतदान किया. रोहणा के बूथ

नंबर 157 पर करीब 50 मिनट देरी से जबकि झिंझोली में करीब एक घंटा बीस मिनट देरी से

मतदान शुरू हुआ.

बूथ नंबर 116 खरखौदा में एक बाहरी व्यक्ति ने हुड़दंग मचाने

व ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ बहसबाजी करने के आरोप में पुलिस बुलानी पड़ी

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

इसके अलावा बूथ नंबर 130 पर एक पुलिस कर्मी ने एजेंट के साथ

ठीक व्यवहार नहीं किया और उसे बूथ से बाहर करने के मामले में पुलिस कर्मी की शिकायत

दी गई. जिसके बाद एसीपी जीत सिंह बेनीवाल मौके पर पहुंचे, उन्होंने पुलिस कर्मी की

ड्यूटी इंटरचेंज कर दी.

—————

परवाना

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now