Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास के पन्नों में 07 अक्टूबरः स्वतंत्रता संग्राम की एक वीरांगना का जन्म

Send Push

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जिन महिला क्रांतिकारियों ने सर्वोच्च योगदान दिया, उनमें दुर्गा भाभी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है. दुर्गा भाभी का असली नाम दुर्गावती देवी था. उनका जन्म 7 अक्टूबर 1907 को उत्तर प्रदेश के शहजादपुर गांव में हुआ था. 11 साल की उम्र में उनका विवाह भगवती चरण वोहरा से हुआ, जो हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य थे. इस एसोसिएशन के अन्य सदस्य उन्हें दुर्गा भाभी कहते थे इसीलिए वह इसी नाम से प्रसिद्ध हो गईं. जब वे भगत सिंह के दल में शामिल हुईं तो उन्हें आजादी के लिए लड़ने का मौका मिला. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रमुख सहयोगी रहीं दुर्गा भाभी ने भगत सिंह और उनके सहयोगियों को टीका लगाकर साॅन्डर्स और स्काॅर्ट से लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए रवाना किया था. सन् 1929 में जब भगत सिंह ने विधानसभा में बम फेंकने के बाद आत्मसमर्पण किया तो उसके बाद दुर्गा भाभी ने लॉर्ड हैली की हत्या का प्रयास किया था. हालांकि वह बच गया था. दुर्गा भाभी ने भगत सिंह और उनके साथियों की जमानत के लिए अपने गहने तक बेच दिए थे. दुर्गा भाभी का काम साथी क्रांतिकारियों के लिए राजस्थान से पिस्तौल लाना व ले जाना था. चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों से लड़ते वक्त जिस पिस्तौल से खुद को गोली मारी थी उसे दुर्गा भाभी ने ही लाकर उनको दी थी. 15 अक्टूबर 1999 में गाजियाबाद में उनका निधन हो गया.

अन्य अहम घटनाएंः

1586- मुगल सेना ने कश्मीर में प्रवेश किया.

1737- बंगाल में 20 हजार छोटे जहाज के समुद्र में 40 फुट नीचे डूबने से तीन लाख लोगों की मौत.

1840- विलेम द्वितीय नीदरलैंड का राजा बना.

1868- अमेरिका में कोर्नोल विश्वविद्यालय खुला. इसमें 412 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था जो उस समय की सबसे बड़ी संख्या थी.

1919- गांधीजी की ‘नवजीवन’ पत्रिका प्रकाशित.

1942- अमेरिका और ब्रिटिश सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की घोषणा की.

1950- मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी की स्थापना की थी.

1952- चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी बनी.

1959- सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान लूनर-3 द्वारा चंद्रमा के छिपे हिस्से की तस्वीर ली गई.

1977- सोवियत संघ ने चौथे संविधान को अंगीकार किया.

1992-भारत में त्वरित कार्यवाई बल का गठन किया गया था. इसका गठन विशेष रूप से सांप्रदायिक दंगों से सहानुभूति पूर्वक और विशेषज्ञतापूर्वक निबटने के लिए हुआ था.

1997- सूर्य बहादुर थापा ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

2000-डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने पहला राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार हासिल किया.

2001- आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमेरिका का ऑपरेशन ‘एड्योरिंग फ़्रीडम’ शुरू.

2003- पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान जारी रखने की घोषणा की.

2004- जर्मनी ने सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया.

2008- फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास चार दिनों की राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे.

2011- लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जानसन सरलीफ और शांति व महिला अधिकार कार्यकर्ता लीमेह जीबोई तथा यमन की तवाकुल करमान को शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई.

जन्म

1891- नरहरि पारिख- स्वतंत्रता सेनानी तथा महात्मा गाँधी के निकट सहयोगी.

1907- दुर्गा भाभी- भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्तिकारियों की प्रमुख सहयोगी थीं.

1914- बेगम अख़्तर- प्रसिद्ध ग़ज़ल और ठुमरी गायिका.

1922- बलिराम भगत- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष.

1924 -विजयदेव नारायण साही- प्रसिद्ध कवि एवं आलोचक.

1943- अरुण भादुड़ी – प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक थे.

1949- इंद्रजीत लांबा- भारतीय घुड़सवार खिलाड़ी रहे हैं.

1952- व्लादिमीर पुतिन- रूस के राष्ट्रपति हैं.

1977- वाजिद ख़ान- प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी ‘साजिद-वाजिद’ में से एक थे.

1978- ज़हीर ख़ान – पूर्व उत्कृष्ट भारतीय क्रिकेटर.

1979- युक्तामुखी- भारतीय मॉडल, अभिनेत्री एवं मिस वर्ल्ड.

निधन

2022- अरुण बाली- प्रसिद्ध टेलीविजन और फिल्म अभिनेता थे.

2020- अश्वनी कुमार – केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक थे.

1971- के. केलप्पन- केरल के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी नेता, स्वतन्त्रता सेनानी और समाज सुधारक.

1961- केदारेश्वर सेन गुप्ता- प्रसिद्ध क्रांतिकारी.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

वन्यजीव सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर)

—————

पाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now