Top News
Next Story
NewsPoint

हरियाणा विस चुनाव : राज्य के 90 केंद्रों पर कल होगी मतगणना, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Send Push

मतगणना केन्द्रों पर राज्यभर में 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात

चंडीगढ़, 7 अक्टूबर . हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के लिए राज्यभर में 90 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं और हर केन्द्र के आसपास सुरक्षा के तीन चक्र बनाए गए हैं.

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को चंडीगढ़ में बताया कि प्रथम चक्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान तैनात किए गए हैं, जबकि दूसरे चक्र पर राज्य आर्म्ड पुलिस (एचएपी या आईआरबी) के जवान तथा तीसरे चक्र पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. इस प्रकार प्रदेशभर में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्रों पर लगभग 12 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कपूर ने बताया कि प्रदेश में स्थापित किए गए प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनके अलावा मतगणना केन्द्रों पर 30 सीएपीएफ, 30 आईआरबी/एचएपी की टुकडिय़ों सहित जिला के अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि मतगणना केद्रों के 100 मीटर की परिधि में पर्याप्त संख्या में नाके लगाए गए हैं.

उन्हाेंने बताया कि मतगणना के लिए स्थापित किए गए 90 स्ट्रांग रूमाें में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा सके. यहां पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. डीजीपी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर सभी पुलिस आयुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना अक्षरत: सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

मतगणना केंद्रों के पास रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र में किसी भी प्रकार के अनाधिकृत व्यक्ति की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. मतगणना केंद्रों के आसपास यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर पूरे मतगणना केंद्र परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मतगणना संबंधी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पड़ताल के लिए महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में क्विक रिस्पांस टीमों को भी तैनात किया गया है.

मतगणना के लिए बनाए अलग-अलग द्वार

डीजीपी ने बताया कि प्रत्येक मतगणना केंद्र में तीन अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे. मतगणना स्टाफ, मतगणना एजेंटों तथा ईवीएम मशीनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे. मतगणना केंद्र में अलग-अलग सैक्शन भी बनाए गए हैं. मतगणना के दौरान आने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा मतगणना स्टाफ की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मतगणना केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है. मतगणना केंद्रो पर अग्निशमन तथा एम्बुलेंस की भी तैनाती की गई है.

—————

शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now