Top News
Next Story
NewsPoint

पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान करने देहरीघाट पहुंचे 5 लोग बहे, 3 को बचाया, दो लापता

Send Push
image

सीहोर। सीहाेर जिले के कालापीपल क्षेत्र में पार्वती और अजनाल नदी के संगम स्थल देहरीघाट पर बुधवार सुबह पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान करने पहुंचे पांच लाेग नदी में बह गए। समय रहते तीन लाेगाें काे बचा लिया गया, जबकि दाे लाेग अब भी लापता है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे हैं। पुलिस और एनडीआरफ की टीम उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं नदी से बाहर निकाले गए तीन लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालापीपल भेजा गया है जानकारी अनुसार हादसा ग्राम पंचायत अमलाहा के पास देहरी घाट पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। पांचों युवक पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान के लिए नदी में उतरे थे। ये सभी आपस में रिश्तेदार है। इसी दौरान दाे लाेग गहराई में चले गए। उन्हें बचाने के लिए तीन लाेग गए वे भी डूबने लगे।पांचाेें काे डूबता देख स्थानीय लोगों ने तीन को डूबने से बचा लिया। वहीं दो लोग अभी भी लापता है। लापता युवकाें में कालापीपल के रहने वाले कृपाल मेवाड़ा (30) और उसका भांजा बीरबल मेवाड़ा (19) शामिल हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कालापीपल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन कर दो लोगों की खोजबीन की जा रही है। वहीं बचाए गए तीन लोगों को सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पार्वती नदी का देहरी घाट दो जिलों की सीमा पर स्थित है। नदी के एक तरफ शाजापुर जिला और दूसरी तरफ सीहोर जिला लगता है। पितृमोक्ष अमावस्या को लेकर आज सुबह से ही देहरी घाट पर काफी भीड़ है। करीब 50 गांवों के लोग यहां स्नान करने पहुंचे हैं। अमलाहा पुलिस चौकी प्रभारी अजय जोझा, मंडी थाना, आष्टा थाना और कालापीपल थाना पुलिस मौके पर है। विधायक घनश्याम चंद्रवंशी भी मौजूद हैं। घाट पर मौजूद लोगों को किनारे पर रहकर ही स्नान करने की हिदायत दी जा रही है।


Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now