Top News
Next Story
NewsPoint

कार्बेट नेशनल पार्क के लिए अगर आप भी करवा रहे हैं ऑनलाइन बुकिंग तो ये खबर आपके काम की, कहीं लग न जाए चूना

Send Push
image

रामनगर। पर्यटकों के साथ अब कार्बेट नेशनल पार्क में सफारी व नाइट स्टे के लिए ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर कुछ एजेंट और टूर औपरेटर दोना मिल कर पर्यटकों से धोखाधड़ी कर रहे हैं ।

इन लोगों ने अपने काम को अन्जाम देने के लिए अपना टूर पैकेज कार्बेट की सरकारी वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट बना ली है ताकि पर्यटक इनके जाल में फस कर कार्बेट की असली वेबसाइट समझ ले और बुकिंग कराएं कई लोग इनके जाल में फस भी चुके हैं।

जब गूगल में ऐसी ही साइट दिखी तो कार्बेट प्रशासन साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी हो रही है। कार्बेट पार्क में पर्यटकों की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट ये (www.corbett online.uk.gop.in) है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now