Top News
Next Story
NewsPoint

पोषण माह के तहत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित,कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कृत

Send Push
image

नवादा। जिले के रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सहयोगियों के द्वारा मेहंदी,पेंटिंग,रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष और नवादा के डीपीओ आईसीडीएस निरुपमा शंकर रहे। एसडीओ ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का उद्देश्य लोगों में यह जागरूकता पैदा करना है कि वे महिलाओं और बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। गरीब और मध्यम वर्ग में आज भी कई ऐसे परिवार है ,जिनके बच्चे और महिलाएं पूरी तरह पोषण युक्त भोजन नहीं कर पाती हैं। ऐसे में वे अनजाने में कई रोगों का शिकार होती हैं। खासकर एनीमिया रोग निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग की महिलाओं और बालिकाओं में अधिक पाया जाता है इसी को लेकर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है । जो सितम्बर माह में शुरू होता है। इसकी शुरुआत 2018 से की थी। ऐसे में इस वर्ष यह सप्तम राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में डीपीओ निरूपमा शंकर ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका और सहयोगिनियों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का अधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। सितंबर महीने में आयोजित हो रहे इस पोषण माह का उद्देश्य जन समुदाय में स्वास्थ्य,पोषण और स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करना है। जिससे एनीमिया और महिलाओं से जुड़ी बीमारियों का अंत हो सके। कार्यक्रम के दौरान सभी आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता आशा,सहयोगिनी और सहायिका मौजूद रही।इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजौली सीता कुजूर'प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सौरव निराला,आशा कार्यकर्ता सहित सभी आँगनबाड़ी सेविका और सहायिका मौजूद थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now