Top News
Next Story
NewsPoint

Bharatpur साइबर अपराधियों की मदद करने के आरोप में चार गिरफ्तार

Send Push

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, डीग जिले की खोह थाना पुलिस ने एसपी राजेश गुना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत खोह बिजली घर से गुहाना जाने वाले कच्चे रास्ते से साइबर ठगी करने वालों को फर्जी सिम और फर्जी अकाउंट बेच कर साइबर ठगी में सहयोग देने के आरोप में चार को गिरफ्तार किया है।

खोह थाना प्रभारी बिशंबर सिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ए एस आई जयसिंह ने मय जाब्ता के खोह बिजली घर से गुहाना को जाने वाली कच्ची सडक पर घेराबंदी कर सुरजीत 19 वर्ष पुत्र करनैल पंजाबी निवासी वास करमूका थाना कामां, आयूष 19 वर्ष पुत्र पवन कुमार ब्राहम्ण निवासी सरूर पुर श्याम नगर फेस टू नियर बालाजी मन्दिर एनआईटी फरीदाबाद थाना सैक्टर 58 गोंछी फरीदाबाद, राहुल शर्मा 19 वर्ष पुत्र सतेन्द्र शर्मा लुहार ब्राहम्ण निवासी सरूर पुर श्याम नगर फेस टू नियर भट्टा फरीदाबाद थाना सैक्टर 58 गोंछी फरीदाबाद हरियाणा व आकाश शर्मा 20 वर्ष पुत्र बबलू शर्मा निवासी पर्वतीया कॉलोनी 60 फुट रोड एनआईटी सैक्टर 51 फरीदाबाद थाना सारन सैक्टर 51 फरीदाबाद हरियाणा को साइबर ठगों को सहयोग देने के आरोप में गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 1 फर्जी सिम व 1 गाडी बैगनार जब्त की है।

ठगों को एटीएम कार्ड और फर्जी सिम कराते थे उपलब्ध पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम फर्जी खाते के एटीएम कार्ड, फर्जी सिमों को लोगों बेचते हैं। सिम बर ठगों के द्वारा इन्ही खातों व सिम का प्रयोग ठगी के दौरान करते हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से साइबर ठगी गैंग के सदस्यों के बारे में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now