Top News
Next Story
NewsPoint

Bikaner सऊदी अरब से सोने के बिस्किट लाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर युवक से ठगी

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर सऊदी अरब से सोने के बिस्किट लाकर बेचने और मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक ने दूसरे से करीब पचास लाख रुपए ठग लिए। मामला अब मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज हुआ है, जिसकी छानबीन की जा रही है।

image

पुलिस के अनुसार लालगढ़ रोड पर गुरुद्वारे के पास रहने वाले हसन अली ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें आरोप है कि हसन ने गंशहर थाना क्षेत्र के मोहम्ममद आरिफ को पचास लाख रुपए दिए थे। इन रुपयों से मोहम्मद हसन ने सऊदी अरब से सोने के बिस्किट खरीदने और बीकानेर में बेचने का दावा किया था। बड़े मुनाफे का लालच दिया तो उसने पचास लाख रपुए नगद दे दिए। अब अर्से बाद भी न ताे सोने के बिस्किट आए हैं और न रुपए ही वापस लौटाये गए हैं। आरोप है कि मोहम्मद आरिफ सोने के बिस्किट से हो रहे मुनाफे का हिस्सा भी नहीं दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) और 316 (4) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं। विदेश से अवैध रूप से सोना लाकर देश में बेचना भी अपराध है। ऐसे में पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि सोना आया या नहीं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now