Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur महारास डांडिया महोत्सव आज से शुरू, खनकेंगे डांडिया

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जवाहर सर्कल स्थित ईस्ट लॉन एंटरटेनमेंट पैराडाइज में विमल इलायची महारास डांडिया महोत्सव 2024 का आगाज होगा। गुजरात से आए इंटरनेशनल एक्सपर्ट ने वर्कशॉप में प्रतिभागियों को मार्डन और पारंपरिक गरबा के गुर सिखाए, जिसकी फाइनल तैयारी शुक्रवार को पूरी हुई। महोत्सव को लेकर प्रतिभागियों के साथ शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। टिकट सेंटर्स पर भी भीड़ नजर आ रही हैं। दो दिवसीय महोत्सव इस बार बेहद खास होगा। इसमें हजारों लोग हिस्सा लेंगे। महोत्सव शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक आयोजित होगा।

बेस्ट प्रतिभागी को किया जाएगा सम्मानित

डांडिया महोत्सव पावर्ड बॉय केजीके रियलिटी है। को-स्पॉन्सर एसबीआइ है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन फ्यूल पार्टनर है। लाइफस्टाइल पार्टनर सूर्यवंशी ज्वैलर्स है। हॉस्पिटिलिटी पार्टनर रॉयल लक्ष्मी पैलेस है। महोत्सव में प्रतिभागियों को बेस्ट फीमेल डांसर, बेस्ट कपल डांसर, बेस्ट मेल डांसर के पुरस्कार भी दिए जांएगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903 पर संपर्क किया जा सकता है।

उपहार जीतने का मौका: महोत्सव में प्रतिभागियों को इस बार आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिलेगा। महोत्सव के टिकट पर क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे स्कैन कर डिटेल भरनी होगी। इसके विजेताओं को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।

टोंक रोड: शुभम टेलिकॉम, बी-49, लालकोठी शॉपिंग सेंटर, नियर अमरदीप लिबर्टी शोरुम

जवाहर नगर: एमओएम एडवरटाइजर्स, 172, नियर देवी मंदिर सिंधी कॉलोनी

वैशालीनगर: श्रीसाईं एडवरटाइजिंग, शॉप नंबर 26, आम्रपाली शॉपिंग सेंटर, आम्रपाली सर्कल

सोड़ाला: मोहित एडवरटाइजिंग अशोकपुरा, गली नंबर 1, न्यू सांगानेर रोड़

मालवीय नगर: पापड़ीवाल्स एडवरटाइजिंग एजेंसी, 5/261, गिरधर मार्ग, सेक्टर 5

प्रताप नगर: दीपक एडवरटाइजिंग सेंटर, 3, नीलांचल कॉॅम्पलेक्स, सेक्टर-16, कुम्भा मार्ग

मालवीय नगर: नाकोड़ा मीडिया 9/161, सेक्टर-9, पालिका बाजार के पास

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now