Top News
Next Story
NewsPoint

पदभार ग्रहण करने के बाद जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी का हुआ स्वागत

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क !!! जिला परिषद की नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान सरपंच संघ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंचों ने सीईओ का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि आरएएस सुनीता चौधरी अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर से तबादला होकर जैसलमेर आई है। सुनीता चौधरी इससे पहले नगर विकास न्यास जैसलमेर की सचिव पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

 

सीईओ मुकेश चौधरी से पदभार ग्रहण करने के बाद जिला परिषद की नवनियुक्त सीईओ सुनीता चौधरी ने कहा- हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं, ताकि किसी को असुविधा न हो. इसके साथ ही हमारा जोर ई-फाइलिंग पर रहेगा.

घुमंतू एवं विमुक्त जाति के परिवारों को पट्टे दिये जायेंगे

सीईओ सुनीता चौधरी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लक्ष्य पूरा करना हमारा लक्ष्य रहेगा. हम स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके तहत दो अक्टूबर को कार्यक्रम होगा. हमारे लक्ष्यों में घुमंतू जातियों और विमुक्त जातियों के परिवारों को सरकारी योजनाओं के तहत पट्टे उपलब्ध कराना भी शामिल है। स्वामित्व योजना और नरेगा योजना पर काम होगा. हमारा फोकस हर ग्राम पंचायत आदि में नरेगा के काम पर रहेगा.

सरपंच संघ की ओर से स्वागत किया गया

नवनियुक्त सीईओ सुनीता चौधरी का सरपंच संघ की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत समिति जैसलमेर हुकमसिंह ढावा, कोषाध्यक्ष तुलछसिंह हमीरा, मीडिया प्रभारी भगवानसिंह परिहार अमरसागर, माधोसिंह मोकला, स्वरूपसिंह रूपसी, राजेंद्रसिंह चांधन, हरिसिंह कीता, हुकमाराम प्रजापत रामगढ़, अलादीन भू, पदमा छत्रेल, हनुमानराम गर्ग चोद.कई सरपंच मौजूद थे.

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now