Top News
Next Story
NewsPoint

Sirohi शहर में अग्रसेन जयंती के समापन पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

Send Push
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पर्यटन स्थल माउंट आबू में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज, अग्रवाल युवा संघ व महिला संघ के संयुक्त बैनर तले हुए विभिन्न कार्यक्रम सपन्न हुए।अग्रवाल समाज अध्यक्ष पीयूष गोयल ने अग्रसेन के बताए मार्ग व सिद्धांतों का अनुसरण करने का आह्वान करते हुए अग्रसेन महाराज की ओर से स्थापित की गई परंपराओं का पालन करने पर बल दिया। बाजे-गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें अग्रसेन की 18 गोत्र झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। समाज के सभी पुरुष, महिलाओं ओर से पहना गया केसरिया रंग का साफा आकर्षण का केंद्र बना रहा। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। समाज के वरिष्ठजनों का शॉल ओढ़ाकर समान किया गया। ध्वजारोहण, पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण, अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।

इससे पूर्व सवेरे सदर बाजार स्थित बिहारीजी मंदिर से बड़ी संया में समाज के श्रद्धालु एकत्रित हो गये। जहां से प्रभात फेरी निकाली गई जो सब्जी मंडी, चाचा यूजियम चौराहा, अंबेडकर सर्किल, नक्की बाजार सहित शहर के मुय मार्गो से होते बिहारीजी मंदिर पर सपन्न हुई। प्रभातफेरी में अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष गोविंद बसंल, अग्रवाल समाज सेवा संस्थान सचिव नवनीत बंसल, सभापति बृजमोहन बंसल, महिला समाज अध्यक्ष गीता अग्रवाल, युवा संघ अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अनिल जैन, आकाश गर्ग, महेंद्र बंसल, भागचंद अग्रवाल, संजय विश्राम, ताराचंद अग्रवाल, सत्यप्रकाश गोयल, सुभाष गोयल, अजय बंसल सहित समाज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now