Top News
Next Story
NewsPoint

Banswara अरावली पीजी कॉलेज में सत्रारंभ समारोह मनाया गया

Send Push

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, अरावली पीजी कॉलेज में सत्रारंभ समारोह मनाया गया। प्राचार्य ने स्नातक, शिक्षण, प्रशिक्षण में अंतर तथा शिक्षण के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का अर्थ समझाया। संस्था सचिव डॉ. एकता जैन ने छात्राओं को सत्रीय एवं सेमेस्टर प्रणाली के बारे में बताया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की शैक्षिक, रचनात्मक एवं कलात्मक प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम में जैक ऑफ ऑल ट्रेड अवार्ड छात्र ध्रुव पंड्या, हीर सरगड़ा बेस्ट आइकॉनिक अवार्ड कृष बरहाड़ा एवं मिहाल पंचाल को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति वंशिता शर्मा एवं ध्रुव की रही। पुरुष वर्ग में पूरी टीम विजेता रही।

जिसमें लविश पाटीदार बीएससी बीएड चतुर्थ वर्ष ने प्रथम एवं कृष बरहाड़ा बीएससी बीएड प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में कॉलेज की महिला टीम उपविजेता रही। जिसमें नियति जोशी बीएससी बीएड तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्राओं को कॉलेज की ओर से पुरस्कृत किया गया। संस्था निदेशक अभिषेक जैन ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक एवं त्रैमासिक पत्रिकाएं महाविद्यालय में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन रुद्राक्ष त्रिवेदी, राशि, प्रतिभा, चेष्टा, जयमीत, सर्वज्ञ, कनिष्का, सुहाना ने किया।कार्यक्रम प्रभारी आयुषी पाठक, अजय जैन, चिंकल शर्मा एवं चांदनी जैन थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now