Top News
Next Story
NewsPoint

Alwar सीएमएचओ में वॉश बेसिन तम्बाकू की पीक से लाल, अफसर मौन

Send Push

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर CMHO ऑफिस से जिले में टोबेको फ्री अभियान चल रहा है। उसी ऑफिस का वॉश बेसिन तम्बाकू की पीक से लाल मिलता है। मंगलवार को सीएमएचओ ऑफिस में प्रेसवार्ता के लिए मीडिया को बुलाया गया। अफसरों ने तम्बाकू फ्री अभियान की जानकारी दी। तब मीडिया ने उनके ऑफिस के हालत दिखाए तो अफसर एक बार चुप हो गए। फिर बोले कि- कैसे सुधारा जाए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार पूरे राजस्थान में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 23 नवंबर तक चलेगा, जो 24 सितंबर से शुरू हुआ है। इस जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सीएमएचओ ने बताया- यह तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों को लेकर जन जागरूकता अभियान है। इसके तहत सोशल मीडिया के जरिए भी जानकारी दी गई है। इस अभियान की समीक्षा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर की जाएगी। लेकिन मीडिया ने सीएमएचओ को उनके ही कार्यालय में तम्बाकू व गुटखा की पीक पड़ी मिली। उसके फोटो दिखाए तो तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।

CMHO डॉ. योगेंद्र शर्मा ने बताया- सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर 200 रुपए जुर्माना, विज्ञापन, संवर्धन और तम्बाकू नियंत्रण की धारा 5 के अनुसार 1 हजार स 5 हजार रुपए का जुर्माना और 1 से 5 साल तक का कारावास, नाबालिग के लिए बिक्री पर निषेध की धारा 6 अ के तहत 200 रुपए जुर्माना, शिक्षण संस्थाओं के 100 गज के दायरे में तम्बाकू बेचने पर 200 रुपए जुर्माना, तम्बाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य चेतावनी जरूरी है। वरना 1 हजार से 10 हजार रुपए तक जुर्माना व 2 से 5 साल का कारावास का प्रावधान है।

 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now