Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur 83 आरएएस बदले, पांच के तबादले निरस्त

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  राज्य सरकार ने सोमवार रात एक बार फिर नौकरशाही में फेरबदल कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 83 अफसरों के तबादले किए हैं, जबकि पांच अधिकारियों के तबादले निरस्त किए। एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। दस एडीएम और 41 एसडीएम भी बदले हैं।कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में आभा बेनीवाल को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में ओएसडी और मानसिंह मीना को उप मुय प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग लगाया गया है। इसके अलावा लोकेश कुमार मीना को बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, उत्तम सिंह शेखावत को राजस्थान स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसलिंग में सचिव और आलोक सैनी को देवस्थान विभाग में उपसचिव लगाया गया है। उत्तम सिंह शेखावत को चिकित्सा विभाग में लगाया गया था, चर्चा है कि उन्हें जॉइन ही नहीं करने दिया गया। राज्य सरकार ने पिछले महीने भी आरएएस की दो बड़ी तबादला सूचियां जारी की थी। छह सितंबर को 386 और 23 सितंबर को 183 अधिकारियों के तबादला किए गए थे। तीन सूचियों के जरिए अब तक 649 अधिकारी बदले जा चुके हैं। जबकि आरएएस का काडर 913 का है। खास बात यह है कि तीनों तबादला सूचियों में 50 से ज्यादा अधिकारियों के तीन या चार बार तबादले किए जा चुके हैं।

उपचुनाव वाले क्षेत्र में भी एसडीएम बदला: राज्य सरकार ने उपचुनाव वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी एसडीएम बदल दिया है। सुरेंद्र प्रसाद को यहां एसडीएम लगाया गया है।

अब तक 649 आरएएस बदले गए, जबकि काडर 913 का

विभु कौशिक- कार्यकारी निदेशक चिकित्सा सेवा निगम लि.

आभा बेनीवाल- विशेषाधिकारी कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर

मान सिंह मीणा- उप प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी

लोकेश कुमार मीणा- रजिस्ट्रार बाबा आमटे दिव्यांग विवि जयपुर

उत्तम सिंह शेखावत- सचिव राजस्थान स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल जयपुर

आलोक कुमार सैनी- शासन उप सचिव देवस्थान विभाग

अशोक कुमार चतुर्थ- अतिरिक्त आयुक्त ईजीएस जयपुर

सीमा शर्मा प्रथम- अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग

नसीम खान- उप सचिव स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स

राकेश कुमार प्रथम- शासन उप सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग

धारा सिंह मीणा- सचिव कार्मिक विभाग जयपुर

दुर्गा शंकर मीणा- उपनिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान

देवयानी- उपायुक्त एसएमएसए एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद

अरशदीप बराड़- उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग

अपर्णा शर्मा- उपायुक्त, नगर निगम जयपुर ग्रेटर

शरद तिवारी- नियंत्रक, राजभवन (हाऊसहोल्ड), जयपुर

सविता शर्मा- उपायुक्त, एसएमएसए एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now