Top News
Next Story
NewsPoint

मानसून की विदाई से पहले "राणा प्रताप सागर बांध" के फिर खुले गेट, पानी की निकासी जारी

Send Push

चित्तौड़गढ़  न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा से बड़ी खबर मिल रही है. मानसून की विदाई से पहले राणा प्रताप सागर बांध के गेट फिर खुले. चंबल नदी घाटी परियोजना का सबसे बड़ा बांध राणा प्रताप सागर है. आज सुबह राणा प्रताप सागर बांध के 2 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन में पिछले 3 दिनों में हुई बारिश के चलते पानी की आवक हो रही है. गांधी सागर कैचमेंट में 1 लाख क्यूसेक पानी की आवक के बाद पानी की आवक शुरू हुई. उधर गांधी सागर बांध के 3 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. 


गांधी सागर बांध का पानी राणा प्रताप सागर बांध में आता है. गांधी सागर बांध में 60 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. राणा प्रताप सागर बांध की पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट है. राणा प्रताप सागर बांध में अभी 1157.30 फीट पानी है. पहले सुबह 10 बजे एक गेट खोला गया और दोपहर 12 बजे दूसरा गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now