Top News
Next Story
NewsPoint

Churu पशुपालकों के साथ लोहे की राड और सरियों से की मारपीट

Send Push
चूरू न्यूज़ डेस्क, भादरा के मेले में पशुधन बेचकर अपने वाहनों से घर जा रहे पशुपालकों को रास्ते में रोककर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड और पाइपों से मारपीट की। साथ ही, उनके 52 हजार रुपए भी लूट लिए। इसे लेकर पुलिस ने पीड़ितों ने सादुलपुर के हमीरवास थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। हमीरवास थानाधिकारी मदन लाल बिश्नोई ने बताया कि आनन्द पुत्र महेन्द्र सिंह जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी पातुसरी जिला झुंझुनूं ने मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने साथी राजेश पुत्र जयराम तथा रामसिंह पुत्र विजयपाल सिंह निवासी बाकरा जिला झुंझुनूं के साथ 6 अक्टूबर को भादरा के पशु मेले में अपने पशु बेचकर पिकअप से अपने घर जा रहे थे। रात्रि करीब 9.15 बजे जब नेशल गांव पहुंचे तो एक अन्य वाहन में आए लोगों ने आगे गाड़ी लगाकर उनका रास्ता रोक लिया। उक्त वाहन को पपीन्द्र राव पुत्र सहीराम राव चला राह था। रास्ता देने की बात को लेकर गाली गलोच करने लगा। उसे समझाने की कोशिश की तो उसने फोन कर अपने और साथियों -राजेश पुत्र रिछपाल कडवासरा, विकास पुत्र बिरुपाल निवासी नेशल तथा अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया।

पीड़ित ने आगे बताया कि सभी के पास लोहे की रॉड व सीरिये थे उसपर और उसके साथी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके कपडे फाड दिए। उन्हें चोटें भी आईं। मारपीट के दौरान पीड़ित मोबाइल भी टूट गया। आरोपी पशु बेचान पर मिले 52 हजार रुपए भी जबरदस्ती निकाल ले गए। शोर शराबा किया तो मौके पर ग्रामीण पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी नेशल गांव में शराब की दुकान चलाते हैं तथा आए दिन इस तरह की वारदात करते रहते हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now