Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur राजस्थान विवि में गांधी जयंती का अवकाश रद्द होने पर मचा बवाल

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर अवकाश निरस्त करने को लेकर विवाद गहरा गया है। कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी, वहीं एनएसयूआइ ने विवि को संघ की गतिविधियों का अड्डा बता दिया। उधर, कुलपति अल्पना कटेजा ने अवकाश रद्द होने के लिए राजभवन को जिम्मेदार ठहराया, वहीं राजभवन सूत्रों ने अन्य विश्वविद्यालयों में अवकाश की पुरानी व्यवस्था बरकरार रहने का हवाला देकर राजस्थान विवि के निर्णय पर सवाल उठाया।

पिछले वर्षों में गांधी जयंती मनाने के लिए विवि में शैक्षणिक गतिविधि बंद रहती थी और उत्सव के तहत कार्यालय में काम नहीं होता था। अवकाश निरस्त करने का आदेश पहली बार जारी किया गया है। उधर, विवि में छुट्टी रद्द होने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। डोटासरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘गोडसे के पद चिह्नों पर चलने वाले क्या कभी गांधी के हो सकते हैं?’ उन्होंने कहा कि गांधी जी के प्रति संघ की शाखाओं से निकली नफरत भाजपा सरकारों के निर्णयों में प्रकट होती है। वहीं, जूली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजस्थान विवि में 2 अक्टूबर की छुट्टी रद्द होना महात्मा गांधी का अपमान है।

सरकारी स्कूलों में हुआ उत्सव तो निजी में पढ़ाई

वहीं, सरकार ने गांधी जयंती को स्कूलों में उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ निजी स्कूलों ने इस आदेश का पालन नहीं किया। बुधवार को कई निजी स्कूलों ने सामान्य कक्षाएं चलाईं, जबकि सरकारी स्कूलों में उत्सव मनाते हुए बच्चों की छुट्टी कर दी गई। अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत की। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि स्कूलों में अवकाश नहीं होता, लेकिन इसे उत्सव के रूप में मनाने का प्रावधान है।

इधर, राजभवन सूत्रों ने कहा...

विवि ने जिस पत्र का हवाला दिया है, वह तत्कालीन कुलाधिपति के समय का है। अब नए कुलाधिपति आ गए हैं, ऐसे में नए कुलाधिपति से मार्गदर्शन लेना चाहिए था। बाकी विश्वविद्यालयों में कोई विवाद नहीं हुआ, ऐसे में सवाल संबंधित विवि के निर्णय पर है।जो भी आदेश निकाला है वह राजभवन के कलेंडर के अनुसार निकाला है। आदेश निकालने से कोई विवाद जैसी स्थिति नहीं बनी है

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now