Top News
Next Story
NewsPoint

Dausa रामगढ़ पचवारा विधायक ने किया उपजिला अस्पताल का निरीक्षण

Send Push

दौसा न्यूज़ डेस्क, उप जिला अस्पताल का विधायक रामबिलास मीना ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी, एक्सरे रूम का भी निरीक्षण किया। विधायक ने मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों ने बताया कि अस्पताल में समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते हैं। उप जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों ने विधायक से सोनोग्राफी मशीन बंद होने की शिकायत की तो कुछ मरीजों ने ओपीडी समय में डॉक्टर के उपलब्ध नहीं होने तथा डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवाइयां लिखने की भी शिकायत की। इस दौरान विधायक ने अस्पताल के पीएमओ को मरीजों को बाहर की दवाइयां नहीं लिखने के निर्देश दिए। विधायक रामबिलास मीना ने पीएमओ शिवचरण मीना से सोनोग्राफी, उपस्थिति रजिस्टर,

साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। पीएमओ ने बताया कि उप जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी है। वहीं ग्रामीणों ने पीएमओ पर सही ढंग से बात नहीं करने का भी आरोप लगाया। जिस पर विधायक ने पीएमओ को मरीजों से सही ढंग से बात कर व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को भी सही करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने कहा कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर व स्टाफ की कमी है। जिसे जल्द ही लगवाया जाएगा। सोनोग्राफी मशीन में तकनीकी खराबी है, जिसे जल्द ही ठीक करवाया जाएगा। अनुपस्थित रहने वालों को नोटिस दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे चालू करवाने व सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष लड्डू मीना, श्रीराम माधोपुर, शंकर मीना, नवरंगपुरा, गौरव अग्निहोत्री, विनोद खटीक, राधेश्याम आदि मौजूद थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now