Top News
Next Story
NewsPoint

Ajmer त्योहारी सीजन में जिले से चलेंगी 26 स्पेशल ट्रेनें, शेड्यूल जारी

Send Push

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर रेलवे बोर्ड की ओर से दुर्गा पूजा दीपावली जैसे बड़े त्योहारों पर रेल यात्रियों के घर आने एवं जाने के लिए अजमेर से 26 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कई स्पेशल ट्रेनें अजमेर से गुजरेंगी भी। इससे करीब 20 हजार रेल यात्रियों को फायदा होगा। अलग-अलग समय में इन ट्रेन का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इन ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो गई है।अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की वेटिंग है। इसके बाद भी यात्रियों की ओर से वेटिंग गिरने की उम्मीद में आरक्षण करवा रहे हैं। इन 26 स्पेशल ट्रेनों से 15 से ज्यादा बड़े शहरों की कनेक्टिविटी अजमेर से यात्रियों को मिल रही है। अजमेर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी का कहना है कि जरूरत पड़ने पर और ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।

अजमेर से यह स्पेशल ट्रेनें

टनकपुर-दौराई 30 नवंबर तक, दौराई- टनकपुर 1 दिसंबर तक, अजमेर-दादर 29 नवंबर तक, अजमेर- संतरागाछी 23 नवंबर तक, बांद्रा-जयपुर स्पेशल 27 दिसंबर तक, वलसाड़-भिवानी स्पेशल 27 दिसंबर तक, पटना-साबरमती स्पेशल 3 जनवरी तक, माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर 15 नवंबर तक, भिवानी-वलसाड़ स्पेशल 28 दिसंबर तक।

साबरमती हरिद्वार स्पेशल 30 नवंबर तक, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल 28 दिसंबर तक, अजमेर-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल 29 दिसंबर तक, दिल्ली कैंट-भावनगर स्पेशल 29 दिसंबर तक, हैदराबाद- जयपुर स्पेशल 29 दिसंबर तक, साबरमती सीतामढ़ी स्पेशल 2 दिसंबर, अजमेर-बांद्रा स्पेशल 30 दिसंबर तक, हरिद्वार-साबरमती स्पेशल 1 दिसंबर तक, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल 31 दिसंबर तक, सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल 4 दिसंबर तक, साबरमती-पटना स्पेशल 2 जनवरी तक,

ओखा दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 1 जनवरी तक, उदयपुर-माता वैष्णो देवी स्पेशल 14 नवंबर तक, अजमेर-सोलापुर स्पेशल 28 नवंबर तक, जयपुर-बांद्रा स्पेशल 26 दिसंबर तक, दिल्ली कैंट-ओखा स्पेशल 2 जनवरी तक, दरभंगा-दौराई स्पेशल 29 दिसंबर तक दौराई-दरभंगा स्पेशल 31 दिसंबर तक।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now