Top News
Next Story
NewsPoint

Jhunjhunu स्कूल में प्रिंसिपल के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी शिक्षिका

Send Push

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क,प्रिंसिपल के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक महिला टीचर स्कूल में अनशन पर बैठ गई। प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।इस दौरान शिक्षिका के हाथ में स्लोगन लिखा पट्टी भी थी। जिसमें लिखा था कि प्रिंसिपल महोदय बिना किसी वजह के मुझे परेशान करना बंद कीजिए। मामला झुंझुनूं के बीबासर गांव में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का है।महिला शिक्षिका सोनू का आरोप है कि स्कूल का प्रिंसपल परमजीत सिंह पिछले चार साल से लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा था। परेशान होकर उसने प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

image

शिकायत को वापस लेने के लिए प्रिंसपिल लगातार दबाव डाल रहा है। पहले से ज्यादा प्रताड़ित करने लगा है। बिना वजह परेशान करता है। महिला शिक्षिका ने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ स्टाफ और गांव वालों ने भी शिकायत कर रखी है।उन्होंने बताया कि वह प्रिंसिपल के खिलाफ कलेक्टर से लेकर सीबीईओ, सीडीओ और निदेशक को चार से पांच बार शिकायत कर चुकी है। ग्रामीणों ने भी गबन की शिकायत की थी। जिस पर प्रिंसिपल को 16 सीसी की चार्जशीट मिल चुकी है। शिक्षिका ने प्रशासन से प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now