Top News
Next Story
NewsPoint

Karoli मासलपुर में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन

Send Push

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली के मासलपुर कस्बा सहित क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने मासलपुर कस्बे के बाजार में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। युवाओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर सरकार और प्रशासन से अघोषित विद्युत कटौती बंद करने तथा आपूर्ति को सुचारु करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

image

मासलपुर निवासी अभिमन्यु कौशिक ने बताया कि पिछले कई दिनों से मासलपुर कस्बा सहित क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती चल रही है। जिससे कई घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहती है। बारिश और उमस भरी गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद रहने से क्षेत्र वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में रात को अंधेरा रहने से जहां जंगली जानवर और जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। वहीं, आमजन के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित होते हैं।युवाओं का आरोप है कि कई बार विद्युत विभाग और जिला प्रशासन को अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। युवाओं ने प्रदर्शन कर जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now