Top News
Next Story
NewsPoint

Bikaner राजस्थान कबीर यात्रा शुरू, कबीर संध्या का आयोजन

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर राजस्थान कबीर यात्रा का आगाज मंगलवार रात को ब्रह्मलीन गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में बने पदम स्मारक में हुआ। यह आयोजन 1 से 6 अक्टूबर तक बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा। इस संबंध में एक विशेष कार्यक्रम "कबीर संध्या" नोखा के सिलवा स्थित पदम स्मारक में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जोधपुर हाई कोर्ट के जज मदनगोपाल व्यास, बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, चिकित्सा विभाग के जॉइन डायरेक्टर देवेंद्र, और सीएमएचओ राजेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ब्रह्मलीन संत श्री पदमाराम जी कुलरिया के सुपुत्र कानाराम, शंकर, धर्मचंद कुलरिया और पुखराज, पंकज कुलरिया ने अतिथियों का स्वागत किया।

image

पदम स्मारक में भक्ति कविता और तंबूरा की धुनें देर रात तक गूंजती रहीं। ढोलक, खड़ताल, एकतारे और प्रहलाद सिंह टिपानिया की आवाज़ ने सभी को कबीरी रंग में रंग दिया। कबीर भजनों की प्रस्तुतियों ने इस रंग को और भी गहरा किया।कबीर यात्रा के निदेशक गोपाल सिंह के अनुसार, कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित कलाकारों में पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया (मालवा), लक्ष्मण दास बाउल (बंगाल), शिवजी सुथार, बद्री सुथार (बीकानेर), मूरालाला मारवाड़ा (गुजरात), और गवरा देवी (बीकानेर) शामिल थे, जिन्होंने कबीर वाणी सत्संग की प्रस्तुतियां दीं।यात्रा संयोजक गोपाल सिंह ने बताया कि कबीर यात्रा में 2 अक्टूबर को बीकानेर, 3 अक्टूबर को पूगल, 4 अक्टूबर को श्री कोलायत, 5 अक्टूबर को कक्कू, और 6 अक्टूबर को देशनोक में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें देश के ख्यातिनाम कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, खासकर कबीर और सूफी संतों की वाणी का संदेश देंगे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now