Top News
Next Story
NewsPoint

Karoli ट्रैक्टर चालकों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Send Push

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली के सपोटरा क्षेत्र के ट्रैक्टर चालकों ने करौली एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।उन्होंने सपोटरा क्षेत्र के थाना अधिकारी और डीएसपी पर ट्रैक्टर चालकों से सुविधा शुल्क लेने के आरोप लगाए हैं। ट्रैक्टर चालकों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।ट्रैक्टर चालकों ने क्षेत्र में बजरी परिवहन को लेकर पुलिस पर कार्रवाई में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों और ट्रैक्टर चालकों का आरोप है की सुविधा शुल्क देने वाले ट्रैक्टरों का क्षेत्र में बेरोकटोक संचालन होता है। जबकि सुविधा शुल्क नहीं देने वाले ट्रैक्टरों पर पुलिस कार्रवाई करती है। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना अधिकारी और डीएसपी को सुविधा शुल्क नहीं मिलने पर ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ करवाई होती है। जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

image

ग्रामीणों ने सुविधा शुल्क लेकर छोड़े गए ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करने और सुविधा शुल्क नदी देने पर बंद किए गए ट्रैक्टरों को छोड़ने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर चालक और ग्रामीण मौजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now