Top News
Next Story
NewsPoint

6 से 10 रु के बीच वाले इन 5 Penny Stocks में लगा अपर सर्किट, गुरुवार को भी रहेगी तेजी!

Send Push
नई दिल्ली: बुधवार को शेयर बाजार दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 168 बढ़कर 81,467 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 31 अंक बढ़कर 24,982 के लेवल पर बंद हुआ था. आज के दौरान पांच ऐसे पेनी स्टॉक हैं, जिनमें कम से कम 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और इसका शेयर प्राइस 6 रुपये से लेकर 10 रुपये से बीच है. इस पेनी स्टॉक में गुरुवार को भी बढ़त जारी रहने की संभावना है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं. Kenvi Jewelsज्यूलरी के बिजनेस में शामिल स्मॉलकैप कंपनी Kenvi Jewels में आज लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके शेयर आज 5.26 रुपये के भाव पर ओपन हुए थे, जबकि 6 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. Zee Learnएजुकेशन सेक्टर की कंपनी Zee Learn के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है. इसके शेयर आज 10.35 रुपये के लेवल पर खुले थे, जबकि 10.68 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. Lyons Corporateइसके बाद, कोलकाता स्थित Lyons Corporate के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है. यह पेनी स्टॉक आज सुबह 10.25 रुपये के लेवल पर खुलकर इसी लेवल पर ब्लाक हो गया. Sybly Indयार्न और फैब्रिक के मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में शामिल Sybly Ind के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. इसके शेयर बुधवार को 7.29 पर खुले और अपने पिछले बंद 7.15 रुपये के लेवल से 10 फीसदी बढ़कर 7.86 के लेवल पर बंद हुए हैं. Goldcoin Health Foodsखाने-पीने और पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी Goldcoin Health Foods के शेयरों में भी बुधवार को 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा. यह पेनी स्टॉक आज 9.08 रुपये लेवल पर ब्लाक हो गए. बता दें कि इन पांच शेयरों में गुरुवार को खरीदार बने रहने की प्रबल उम्मीद है, जिससे यह तेजी जारी रह सकती है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now