Top News
Next Story
NewsPoint

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: रुझानों में कौन आगे, कौन पीछे

Send Push
ANI

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई ताज़ा जानकारी के मुताबिक़, उद्योगपति सावित्री जिंदल हिसार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर क़रीब 19 हज़ार वोट से आगे हैं.

इस सीट पर कांग्रेस के राम निवास दूसरे नंबर हैं.

वहीं रोहतक की सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है जहां से बीजेपी के मनीष कुमार ग्रोवर कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा से महज 209 मतों से आगे चल रहे हैं.

विधानसभा चुनावों के बाद हुए ज़्यादातर एग्ज़िट पोल्स में कांग्रेस को 50 से ज़्यादा सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाया गया था.

आइए देखते हैं वोटों की गिनती में हरियाणा में प्रमुख उम्मीदवारों का क्या हाल है.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें विनेश फोगाट: जुलाना सीट से जीतीं image ANI कांग्रेस नेता विनेश फोगाट जुलाना सीट से जीत गई हैं

पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने करीब छह हज़ार वोट से जीत दर्ज कर ली है.

विनेश जुलाना सीट से जीती हैं. राज्य में 90 सीटों पर मतदान हुआ था.

कई राउंड तक पीछे रहने के बाद कांग्रेस की विनेश फोगाट 15वें राउंड की गिनती के बाद जीत दर्ज कर चुकी हैं.

14वें राउंड की गिनती के बाद विनेश फोगाट ने 5 हज़ार से ज़्यादा वोटों की बढ़त बनाई थी. वो करीब छह हज़ार वोट से जीती हैं. उन्हें 65 हज़ार से अधिक वोट मिले हैं.

उनका मुख्य मुक़ाबला बीजेपी के योगेश कुमार से था.

विनेश फोगाट पूर्व ओलंपियन हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वो कांग्रेस में शामिल हुई थीं.

image BBC

रोहत सीट से भारतीय जनता पार्टी के मनीष कुमार ग्रोवर 13वें राउंड की मतगणना तक अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा से 209 वोटों से आगे हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शाम 4.30 बजे तक ग्रोवर को 50,063 वोट जबकि भारत भूषण को 49,854 वोट मिले हैं.

यहां दिलचस्प है कि आम आदमी पार्टी को 890 वोट, इनेलो के दिलौर मेहरा को 307, जेजेपी के जितेंद्र बलहारा को 220 वोट को वोट मिले हैं. जबकि नोटा पर 487 वोट पड़े हैं.

अनिल विज: अंबाला कैंट से आगे

बीजेपी के अनिल विज अंबाला कैंट सीट पर काफ़ी समय तक पीछे चलने के बाद अब आगे चल रहे हैं.

अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अनिल विज हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सर्वरा उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं.

सातवें राउंड तक चली वोटों की गिनती के बाद अनिल विज सिर्फ़ एक हज़ार वोटों से आगे हैं.

अनिल विज ने खुलकर हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी पेश की थी.

भूपिन्दर सिंह हुड्डा: गढ़ी सांपला सीट से आगे

हरियाणा के पूर्व मुख्मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिन्दर सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला सीट से 70 हज़ार से ज़्यादा वोट से आगे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी की मंजू दूसरे नंबर पर हैं.

नायब सिंह सैनी: लाडवा सीट से आगे

बीजेपी ने हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था. सैनी राज्य की लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं.

15 राउंड की काउंटिंग के बाद वो कांग्रेस के मेवा सिंह से क़रीब 16120 वोटों से आगे चल रहे हैं.

image ANI दुष्यंत चौटाला काफ़ी पीछे चल रहे हैं और उनकी जीत की संभावना काफ़ी कम हो चुकी है दुष्यंत चौटाला: उचाना कलां सीट से पीछे

जेजेपी के दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से काफ़ी पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के ब्रिजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि चौटाला पांचवें पायदान पर हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ इस सीट पर कुल 16 राउंड में 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.

image ANI गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं गोपाल कांडा: सिरसा सीट से पीछे

हरियाणा की सिरसा सीट से गोपाल कांडा 14 राउंड की गिनती के बाद दूसरे पायदान पर हैं. इस सीट पर कांग्रेस के गोकुल सेतिया आगे चल रहे हैं.

गोपाल कांडा हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. वो क़रीब 4382 मतों से आगे चल रहे हैं.

image ANI सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं सावित्री जिंदल: हिसार सीट से आगे

सावित्री जिंदल हिसार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बढ़त क़रीब 19 हज़ार वोट से आगे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ इस सीट पर फ़िलहाल 11 राउंड की काउंटिंग पूरी हुई है.

इस सीट पर कांग्रेस के राम निवास दूसरे नंबर हैं.

सावित्री जिंदल उद्योगपति हैं. सज्जन और नवीन जिंदल उनके बेटे हैं.

12 दिसंबर, 2023 को फ़ोर्ब्स ने भारत की शीर्ष 10 सबसे अमीर महिलाओं में शीर्ष पर सावित्री जिंदल का नाम प्रकाशित किया है. फ़ोर्ब्स की इसी रिपोर्ट में सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 29 बिलियन डॉलर बताई गई है.

चिरंजीव राव: रेवाड़ी सीट से पीछे

रेवाड़ी सीट से कांग्रेस के चिरंजीव राव पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव आगे चल रहे हैं. यहां कुल 19 राउंड की गिनती होनी है, जबकि 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.

इनेलो, बसपा और स्वतंत्र उम्मीदवार

इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) दो सीटों पर आगे चल रही है, डबवाली और रनिया से जबकि बसपा उम्मीदवार अत्तर लाल अटेली से आगे हैं.

इन चुनावों में इनेलो और बसपा के बीच गठबंधन हुआ था.

तीन सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं जिनमें बहादुरगढ़ से राजेश जून, गनौर से देवेंद्र कादयान और हिसार से सावित्री जिंदल आगे हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर 2.50 बजे तक कांग्रेस 9 सीटें जीत चुकी है और 27 पर आगे है. बीजेपी चार सीटों पर जीत चुकी है, जबकि 44 सीटों पर आगे चल रही है. अभी कई राउंड की मतगणना बाकी है.

दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बीच गठबंधन है लेकिन अभी तक के रुझानों में उसे एक सीट भी मिलती नज़र नहीं आ रही है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now