Top News
Next Story
NewsPoint

चेन्नई में लिपस्टिक लगाने पर क्या महिला मार्शल का ट्रांसफर हुआ, ये है पूरा विवाद

Send Push
BBC महिला मार्शल माधवी ने दावा किया है कि लिपस्टिक लगाने पर उनका ट्रांसफर हुआ

चेन्नई नगर निगम की महिला दफ़ादार (मार्शल) ने दावा किया है कि लिपस्टिक लगाने को लेकर उनका ट्रांसफर कर दिया गया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है.

माधवी बीते 15 साल से चेन्नई कॉरपोरेशन में काम कर रही हैं और तीन साल पहले उन्हें मार्शल बनाया गया था. वो शहर की पहली महिला मार्शल हैं लेकिन अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है.

माधवी की मुख्य ज़िम्मेदारी चेन्नई की महिला मेयर प्रिया राजन के सार्वजनिक जगहों पर जाने के दौरान उन्हें भीड़ से सुरक्षित रखने की थी.

माधवी ने बताया कि पूरा विवाद मार्च में तब शुरू हुआ जब उन्होंने मेयर के ऑफिस में महिला दिवस के दिन हुए समारोह में हिस्सा लिया.

वहीं मेयर प्रिया राजन ने माधवी के आरोपों को ख़ारिज किया है.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

माधवी ने बीबीसी से कहा, "वहां (मेयर के ऑफिस) फैशन शो आयोजित किया गया और इस शो में मैंने कैटवॉक किया."

उन्होंने आरोप लगाया कि कि मेयर अचानक कार्यक्रम छोड़कर चलीं गईं, लेकिन बाद में 'मुझे इसको लेकर बोला गया.'

माधवी ने कहा, "मेयर (प्रिया राजन) ने मेरे से पूछा कि मैंने स्टेज पर कैटवॉक क्यों किया, लेकिन कार्यक्रम में क्या हुआ इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई."

"इसके बाद से लिपस्टिक के शेड्स लागने को लेकर मुझे घेरा गया."

माधवी ने दावा किया कि महिला दिवस के दिन हुए कार्यक्रम के बाद मेयर के पीए ने ब्राइट लिपस्टिक नहीं लगाने की चेतावनी दी.

उन्होंने बताया कि "इसको लेकर मैंने कहा ये मेरा शरीर है. ऐसे में क्या पहनती हूं और लिपस्टिक का कौन सा शेड्स चुनती हूं, ये मेरी मर्ज़ी है. इसको लेकर मुझे आप बोलने वाले कौन होते हैं."

माधवी के 6 अगस्त को देर से आने पर उन्हें लिखित नोटिस देकर उनके रवैये को लेकर सवाल किया गया.

इसमें माधवी से पूछा गया कि वो समय की पाबंद क्यों नहीं हैं, सीनियर अधिकारियों के निर्देश का पालन क्यों नहीं कर रहीं और ऑफिस की गाइडलाइन क्यों नहीं मान रहीं?

उन्होंने बीबीसी से कहा, "मैं ऑफिस समय पर इस कारण नहीं आ पाई क्योंकि मेरे पैर में फ्रैक्चर था. ऐसी स्थिति में अधिक ट्रैफिक होने पर मेरे लिए समय से आना मुश्किल था."

ये भी पढ़ें-
माधवी ने क्या जवाब दिया?

माधवी ने अपने जवाब में कहा, "आपने मुझे लिपस्टिक नहीं लगाने को कहा, लेकिन मैंने इसे नहीं माना. अगर ये अपराध है तो मुझे सरकार का आदेश दिखाओ जिसमें लिपस्टिक लगाने पर पाबंदी लगाई गई हो."

उन्होंने बताया कि 'इसको लेकर कोई जवाब नहीं आया. इसके बजाए मेरा उत्तरी चेन्नई में स्थित ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया गया.'

मेयर ने क्या कहा? image @PriyarajanDMK मेयर प्रिया राजन ने माधवी के आरोपों को ख़ारिज किया है

मेयर प्रिया राजन ने बीबीसी से कहा है कि ऑफिस में किसी ने भी माधवी से लिपस्टिक लगाने को लेकर कुछ नहीं कहा, माधवी समय की पाबंद नहीं हैं.

उन्होंने कहा, "हमने माधवी को समय पर नहीं आने को लेकर दो बार चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया."

मॉरल पुलिसिंग image Nivedita Louis Facebbok एक्टिविस्ट निवेदिता लुइस ने इस घटना को लेकर कई सवाल उठाए हैं

70 लाख से अधिक की आबादी वाले चेन्नई का इतिहास आर्थिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी का रहा है.

प्रिया राजन तमिलनाडु के उस सत्ताधारी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) में हैं जो कि खुद को प्रगतिशील दल बताता है. लेकिन इस विवाद से डीएमके की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं.

माधवी का ट्रांसफर करने को लेकर सोशल मीडिया पर पार्टी की काफी आलोचना हो रही है.

पूरे मामले को लेकर महिला अधिकारों की एक्टिविस्ट निवेदिता लुइस ने कहा, "माधवी के आरोप सही हैं तो मेरा सवाल है कि कौन है जो सरकारी कार्यालयों में महिलाओं पर मॉरल पुलिसिंग गाइडलाइन थोप रहा है."

'मुझे गुलाबी लिपस्टिक पसंद है'

माधवी ने कहा कि वो चेन्नई कॉरपोरेशन के मुख्यालय में फिर से तैनात होने को लेकर कोई कानूनी लड़ाई नहीं लड़ेंगी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि लोगों का समर्थन और सोशल मीडिया ये काम कर देगा.

उन्होंने बीबीसी से कहा, "मैं अपने आपको फैशनेबल रखना चाहती हूं, लेकिन ब्रांडेड प्रोडक्ट नहीं ख़रीद सकती. मैं पार्लर नहीं जाती. मुझे गुलाबी लिपस्टिक लगाना पसंद है."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now